Pilibhit

अधिशासी अभियंता ने विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण

बिलसंडा/पीलीभीत(सुनील मिश्रा)। विद्युत उपकेंद्र बिलसंडा में सोमवार को अधिशाषी अभियंता जितेंद्र कुमार ने विद्युत उपकेन्द पहुंचकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उपकेंद्र के फीडर में होने वाली कमियों के सुधार करने के संबंध को निर्देश दिए, अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार सोमवार को विद्युत उपकेंद्र बिलसंडा पहुंचे, उपकेंद्र पर पहुंचकर उन्होंने विद्युत फीडर एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया, वहां उपस्थित जेई एवं एसडीओ से उन्होंने विद्युत उपकेंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी ली ।

पुरानी एवं जर्जर लाइनों के कारण होती है बिजली की ट्रिपिंग

बिलसंडा।लगातार चल रही बिजली की ट्रिपिंग की समस्या के बारे में जब उनसे जानकारी ली गई तो विद्युत अवर अभियंता बिलसंडा ने बताया कि, बिजली की पुरानी लाइन एवं जर्जर तारों के कारण बिजली की ट्रपिंग होती है, कई बार तो बिजली की लाइनों के किनारे खड़े पेड़ों के कारण फाल्ट हो जाने कारण समस्या खड़ी होती है।

पुरानी लाइनो को ठीक करने का कार्य जारी.

बिलसंडा। अधिशासी अभियंता के द्वारा जानकारी लेने पर एसडीओ ने बताया कि पुरानी लाइनों को बदलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है, बिलसंडा से गौहनियाँ जाने वाली लाइन बहुत ही पुरानी एवं जर्जर हो चुकी थी जिस पर कार्य जारी है, बिजली के खम्बे लग चुके हैं, जल्दी लाइन को कंप्लीट कर लिया जाएगा।

बिजली के बकाया बिल है भारी समस्या

बिलसंडा।विद्युत उपकेंद्र में एसडीओ से की गई वार्ता में उन्होंने बताया कि बिजली के बकाया बिल भारी समस्या है, बिलसंडा ब्लॉक में बिलसंडा करेली एवं दियोरिया कलॉ तीनों विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं पर भारी मात्रा में बिजली बिल बकाया है, जो कि उपभोक्ताओं के द्वारा जमा नहीं कराए जाते हैं, बिजली अधिकारियों के द्वारा फोन घुमाओ अभियान, विद्युत कनेक्शन विच्छेदन, कैंप लगाकर विद्युत बिल की वसूली सहित अभियान चलाकर बिजली बिल जमा करने का प्रयास किया जाता है, उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत उपकेंद्र बिलसंडा में 16000 उपभोक्त में से 1850 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा कराया हैं।विद्युत उपकेंद्र करेली में 4500 उपभोक्ताओं में से 177 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा कराया है।दियोरिया कला में 8600 उपभोक्ताओं में से 929 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा कराया हैं। ऐसी दशा में बिजली विभाग के सामने भारी समस्या है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!