शेम्फोर्ड स्कूल में फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन
सुलतानपुर(ब्यूरो)। शनिवार को शेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के परीक्षार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया I विद्यालय प्रबंधक रंजीत सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ I इस अवसर पर ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए I कार्यक्रम का दिशा निर्देशन विद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ I विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री केके पांडेय, प्रिंस तिवारी, कौस्तुब तिवारी द्वारा परीक्षापयोगी गुर (टिप्स) बच्चों को दिए गए I कार्यक्रम में
मास्टर फेयरवेल- इंज़माम,
मिस. फेयरवेल -अनन्य तिवारी ,
ब्रेनी बॉय- श्रेयांश गुप्ता ,
ब्रेनी गर्ल -नैना अग्रवाल ,
बेस्ट सिंगिंग- शिवन्या
मास्टर म्यूजिकल मेस्ट्रो-ईशान टंडन,
मास्टर -इंपेरिसेन लीडर – हमजा पठान, मिस. स्पोर्ट्स स्टार- अदिति वर्मा ,
मास्टर स्पोर्ट्स स्टार- समीर खान
का चयन हुआ I अंत में अध्यक्ष द्वारा कल्चरल इंचार्ज रजनीश कौर,H.M. सुमैया अतहर तथा विद्यालय के समस्त अध्यापको का जिन्होंने प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया, के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी I