वैज्ञानिक ढंग से बुवाई कर कम लागत से अच्छी पैदावार पा सकते है किसान-अखिलेश 

गोला/गोरखपुर।किसान भाईयों को डेमो गोष्ठी में धान फसल के विषय में दी गई जानकारी
गोला गोरखपुर।गोला विकास खंड के ग्राम सभा बाड़ेपार में डॉ रेड्डी  फाउंडेशन और कोटेवा एग्री साइंस के संयुक्त तत्वाधान में डब्ल्यू आर जी परियोजना के अंतर्गत प्रगतिशील किसानों को उन्नत कृषि व वैज्ञानिक विधि से धान की सीधी बुवाई पद्धति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग के बीटीएम अखिलेश पांडेय ने गांव के प्रगतिशील किसान वेद प्रकाश यादव दुर्गा पांडे अनूप मोर्य साहब लाल सच्चिदानंद मिश्र आदि किसानों को डेमो गोष्ठी में बताया गया।और बताया कि धान की सीधी बुवाई से कम लागत होने और धान की फसल भी अच्छी होती है साथ ही साथ रोपाई वाले खेतों की अपेक्षा सीधी विधि द्वारा धान की बुवाई करने पर पहले तो धान की नर्सरी लगाने की झंझट से मुक्ति मिलती है और फसल लगाने की लागत भी काफी हद तक कम हो जाती है। इस नए वैज्ञानिक पद्धति को अपनाकर कम लागत में अच्छी फसल का पैदावार लेकर अपनी कृषि आय को दोगुना कर सकते है।इस दौरान फर्म के फार्म फैसिलिटेटर विशाल पाठक मौजूद रहे।