Sultanpur

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगी आग,छात्राओं में भगदड़

बिस्तर भोजन समेत रेस्ट रूम की सभी सामग्री जलकर खाक

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।

सुल्तानपुर।बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के रेस्ट रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई । अग्निकांड देख-छात्राओं में भगदड़ मच गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू किया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। दुबेपुर ब्लॉक का कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय शहर के सर्कस ग्राउंड के निकट संचालित है । बेसिक शिक्षा कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर इस विद्यालय में लगभग 50 छात्राएं विभिन्न कक्षा की शिक्षा ग्रहण करती हैं। शुक्रवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में छात्राओं के रेस्ट रूम में आग लग गई। अग्निकांड और कमरे से धुआं निकलता देख विद्यालय में भगदड़ मच गई। छात्राएं निकलकर बाहर की तरफ भागी। यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान परीक्षा चल रही थी। जिसकी वजह से कोई छात्रा आग की लपटों की चपेट में नहीं आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएसए दीपिका चतुर्वेदी इस दौरान लखनऊ की तरफ रवाना हो गई थी। कार्य दिवस होने के बावजूद वह शहरी क्षेत्र में उपस्थित नहीं थी। जिला अधिकारी जगजीत कौर के पहुंचने के बावजूद भी ऐसे के नहीं आने पर चर्चा का माहौल गर्म हो गया था। डीएम के आने की सूचना पर स्टाफ की तरफ से बीएसए को सूचित किया गया और लगभग घंटे भर विलम से वह भी कस्तूरबा गांधी के अग्निकांड स्थल पर पहुंची। हालांकि तब तक दमकल वाहन ने आग पर काबू कर लिया था। रेस्ट रूम में बिस्तर, खाद्य सामग्री समेत अन्य सभी चीजें जलकर खाक हो गई है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पूरे मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। अग्निकांड की वजह की तलाश की जा रही है। यदि किसी का दोष मिला तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!