पहले अपहरण फिर छीनैती
गोरखपुर। गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में रविवार की रात में सो रही बुजुर्ग महिला को बदमाश नशीला दवा सुंघाकर उठा ले गया। गांव से लगभग तीन किमी दूर सिवान में जेवरात लूट कर महिला को छोड़ कर बदमाश फरार हो गए। होश आने पर महिला सड़क पर भटक रही थी। इधर घर से गायब देख परिजन भी ग्रामीणों के साथ बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे। तभी रामपुर कौलहां चौराहे के पास गांव के एक व्यक्ति ने महिला को भटकते देखा गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के रसूलपुर झुंगियां निवासी गुलाब साहनी की 80 वर्षीय मां सुमित्रा देवी नहर पर बने नए मकान पर सोई थी। रात लगभग दो बजे घर में घुसकर बदमाश बुजुर्ग महिला को कोई दवा सुना कर बेहोश कर दिया बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने घर के अंदर से घसीटते हुए बाहर ले गए और अन्य बदमाशों के सहयोग से महिला को के घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर फुलवरिया सिवान में ले जाकर सोने व चांदी के सभी जेवरात उतार लिए और महिला को अचेत अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
सुबह परिजन महिला की तलाश शुरू किए किसी भी गांव का ही एक ऑटो चालक महेंद्र सिंह ऑटो लेकर जा रहा था तो महिला को देखकर पहचान लिया और वह अपनी ऑटो से लाकर उसके घर पहुंचाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वह इस घटना की जानकारी होते ही एडिशनल एसपी मानुष पारीक मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला से घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए कड़े निर्देश दिए।