Gorakhpur

अब महिला सिपाही भी बनेंगी थानों की बीट इंचार्ज

देहात में 10 तो शहर के थानों में 20 प्रतिशत को दिया जाएगा बीट प्रभार

आईजी ने मंडल के सभी एसएसपी को पत्र लिख दिया निर्देश

पासपोर्ट व चरित्र बेरीफिकेश, 151, 107, 116 की कार्यवाही के साथ अपराधियो पर रखेंगी नजर

गोरखपुर। अब महिला पुलिसकर्मियों को भी बीट का प्रभार दिया जाएगा। इसके लिए आईजी जे रविन्द्र गौड़ ने मंडल के सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। बकायदा इसके लिए कोटा भी एलाट किया है। शहरी क्षेत्र के थानों में 20 प्रतिशत तो देहात के थानों में 10 प्रतिशत बीट इंचार्ज अब महिला सिपाही होंगी।

आपको बता दे कि अभी तक जिलों में महिला सिपाहियो की संख्या बहुत कम थी। लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या बहुत है। लेकिन फिर भी इनकी ड्यूटी अभी तक थाने के दफ्तर, पहरा, महिलाओं को जागरूक करने में ही लगाई जाती है। लेकिन अब इन्हें मुख्य पुलिसिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। इन्हें बीट यानी हल्का प्रभारी बनाया जाएगा। ये फील्ड में जाकर अपराधियो की निगरानी करेंगी, धरपकड़ करेंगी, 107 व 116 तथा 151 की कार्यवाही करेंगी। साथ ही पासपोर्ट व चरित्र प्रमाण पत्र के लिए बेरीफिकेशन भी करेंगी। फिलहाल अधिकतम 20 प्रतिशत व न्यूनतम 10 प्रतिशत सिपाहियो को थानेवार बीट प्रभार दिया जाएगा। देहात में 10 तो शहर के थानों में 20 प्रतिशत तैनाती मिलेगी। गोराखपुर शहर के कैन्ट में करीब 500 बीट है। इस सम्बंध में आईजी जे रविन्द्र गौड़ ने बताया कि महिला सिपाहियो को भी अब बीट का प्रभार दिया जाएगा। ताकि वे मुख्य पुलिसिंग में आ सकें।

इस जिले में इतनी महिला सिपाही
आपको बता दे कि वर्तमान में गोरखपुर जिले में 602, कुशीनगर जिले में 317, देवरिया में 396 व महराजगंज में 246 महिला सिपाही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!