वन विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने नदी में मगरमच्छ को छोड़ा
घर में घुसे मगरमच्छ की सूचना पर वन-विभाग ने फौरन किया रेस्क्यू
लखीमपुर-खीरी(एस.पी.तिवारी/रवि पाण्डेय)जनपद लखीमपुर खीरी के निघासन वन क्षेत्र के खमरिया गांव में मगरमच्छ घर में दिखने से हड़कंप मच गया। दिनांक 30 मार्च 2022 को रात्रि लगभग 2:00 बजे सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को प्राप्त हुई कि ग्राम खमरिया (निघासन) निवासी रामाशीष पुत्र जमुना के घर के अंदर मगरमच्छ घुस गया है।सूचना मिलने पर फौरन ही आनन-फानन में पुलिस विभाग की टीम व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ का रेस्क्यू कर शारदा नदी में छोड़ा दिया है।जिससे घर वाले व मोहल्ले वालों ने राहत की सांस ली।वन विभाग की टीम द्वारा लगातार मगरमच्छ पकड़कर नदियों में सुरक्षित छोड़े जा रहे। हालांकि वन विभाग के पास पर्याप्त साधन नही होने से बार बार मगरमच्छ का रेस्क्यू करना वन कर्मचारियों के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है।
वन विभाग व पुलिस विभाग में रेस्क्यू टीम में प्रमुख रूप से शामिल बृजेश कुमार शुक्ला वनरक्षक,ताज मोहम्मद वनरक्षक, मोहन टीसी व अन्य वॉचरों व पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।