धर पकड़ के बाद मैनेजमेंट का खेल खेल रहा वन विभाग?
निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(संवाद)। जनपद के खैराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों की सजगता के चलते सुबह अवैध लकड़ी से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया, आपको बताते चले की वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह प्रतापगढ़ से रामपुर अवैध लकड़ी से भरा ट्रक यूपी 25 डी टी 9581 जा रहा था जिसे वन विभाग की टीम ने खैराबाद टोल प्लाजा पर धर दबोचा जांच में पता चला कि ट्रक में जो लकड़ी बरामद हुई उसके कोई भी कागज नही मिले जिसके चलते विभाग ने ट्रक को जब्त कर लिया।
सीतापुर रेंजर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रक पकड़ा गया है लेकिन अभी तक लकड़ी का कोई मालिक नहीं आया है जिस कारण अभी तक कोई करवाही नही की गई है। लकड़ी मालिक के आने का इंतजार किया जा रहे है आते ही कारवाही की जाएगी यदि कोई नही आता है तो केस काट कर न्यायालय को कारवाही हेतु भेज दिया जाएगा।
वही नाम न बताने की शर्त पर स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि वन विभाग सुबह से लकड़ी मालिक से मैनेजमेंट करने का प्रयास कर रहा है लेकिन लेन देन सेट न हो पाने के कारण अभी तक मामला अभी तक फसा हुआ है।
कहीं न कहीं वन विभाग पर सवालिया निशान लग रहा है की सुबह ट्रक पकड़ने के बाद ट्रक को रेंज या थाने पर क्यों नहीं ले जाया गया है कही वाकई में मैनेजमेंट का खेल तो नही खेला जा रहा है ?