आवारा पशुओं को पकड़ने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक ने शुरू किया आंदोलन

गोवंशीय पशुओं का समाधान नहीं तो 2024 में वोट नहीं का दिया नारा

बीसलपुर(उमंग पाठक)।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्थानीय मंडी समिति में पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक रामसरन वर्मा ने आवारा पशुओं को पकड़ने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे को पूरी नहीं की जाती है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया जाएगा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री भाजपा विधायक विवेक वर्मा के पिता रामसरन वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली से मंडी समिति पहुंचे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिसमें लोगों की जान जा रही है। आवारा जानवर किसानों का भारी नुकसान कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें नहीं पकड़ा जा रहा है। उन्होंने बंदरों को पकड़ने गन्ना किसानों का भुगतान सहित पांच मांगे रखी हैं। ऐलान किया कि जब तक समाधान नहीं होता तब तक आंदोलन जारी रहेगा और 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से नायव तहसीलदार रमेश चंद्र के अलावा भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा। इस दौरान कार्यकर्ता प्रमोद कुमार गुप्ता, रेहान राजा, रामपाल, शैलेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, विशेष कुमार वर्मा, सतीश चंद्र मिश्रा सहित उनके सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।