GorakhpurUttar Pradesh
गोरखपुर पुलिस से डरा माफिया का भाई : माफिया विनोद के गैंगस्टर भाई ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
फरार चल रहे संजय उपाध्याय पर घोषित था 25 हजार रुपये इनाम
गोरखपुर। माफिया विनोद के गैंगस्टर भाई ने पुलिस को चकमा देकर सोमवार की दोपहर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।गुलरिहा थाने में रंगदारी मांगने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार हुए संजय पर एसएसपी ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था।दो माह से क्राइम ब्रांच के साथ ही गुलरिहा व शाहपुर थाना पुलिस विनोद उपाध्याय व उसके गैंगस्टर भाई की तलाश कर रही थी।
वर्ष 2010 में गोरखनाथ के जटेपुर दक्षिणी में रहने वाले माफिया विनोद उपाध्याय और उसके भाई संजय उपाध्याय व सहयोगी प्रभाकर द्विवेदी पर शाहपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी।विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर शशिभूषण कुमार शांडिल के न्यायालय में मुकदमे का विचारण चल रहा है। सुनवाई पर हाजिर न होने की वजह से माफिया व उसके भाई के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। दो माह से फरारी काट रहा संजय पुलिस को चकमा देकर सोमवार की दोपहर कचहरी में पहुंचा और अपने अधिवक्ता के साथ न्यायालय में उपस्थित होकर आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से अभिरक्षा में लेकर संजय को जेल भेज दिया गया। फरार चल रहे गैंगस्टर के न्यायालय में समर्पण करने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि विनोद की तलाश चल रही है। जिन मुकदमों में संजय वांछित है पुलिस उसे रिमांड पर लेगी।