गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस : 24 के बजाय 28 नवंबर को रहेगा अवकाश

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत 24 नवंबर को घोषित अवकाश की तारीख में बदलाव कर दिया है। गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर अब कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत 28 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर 28 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। इस संदर्भ में सभी प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष, जिलाधिकारी, प्रमुख सचिव विधान सभा, सूचना और जनसंपर्क विभाग को भेज दिया गया है। तारीख में यह बदलाव लखनऊ के श्री गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर साहिब जी, सिंघा वाली गली, यहियागंज की सिफारिश के आधार पर किया गया है। कार्यकारी आदेश के तहत जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं।