बेटियों के पैदा होने पर अब घर में मनाई जाती है खुशी: मोहम्मद ताहिर खान
विधायक बोले अब बेटा, बेटी में कोई अंतर नहीं
शासन की संचालित योजनाएं महिलाओं को मिले
जरूरत पड़ी तो महिलाओं के उत्थान के लिए सदन में उठाऊंगा आवाज
सुलतानपुर(ब्यूरो)। शासन से संचालित योजना अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला महिला अस्पताल में 24 घंटे के अंदर जन्मी ग्यारह कन्याओं का जन्म उत्सव बहुत ही बेहतरीन तरीके से मनाया गया। केक काटा गया, बच्चियों को बेहतरीन वस्त्र मुहैया कराए गए। अभिभावकों के साथ केक काट कर मुंह मीठा कराया गया। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बेटियों को आशीर्वाद दिया और बधाई पत्र भी वितरित किया।
गौरतलब हो कि जिला महिला अस्पताल में 24 घंटे के अंदर जन्मी 11 कन्याओं का महिला कल्याण विभाग की ओर से जन्म उत्सव बहुत ही बेहतरीन तरीके से मनाया गया। बच्चियों के माता पिता समेत इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान एवं अधिकारीगण केक काटा। साथ ही वक्ताओं ने बच्चियों के महत्व पर प्रकाश डाला।विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि बच्चियां परिवार के लिए अभिशाप नहीं है, बल्कि परिवार के लिए वरदान हैं। बच्चियां पढ़ लिख कर एक परिवार नहीं कई परिवार को शिक्षित और संस्कारित करने में अपनी अहम भूमिका अदा करती है। आज हर क्षेत्र में हमारी बेटियां बहुत आगे हैं। इसलिए बेटियों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। विधायक ने कहा कि हालांकि अब भ्रूण हत्या पर रोक लग गई है, महिला और पुरुष दोनों जागरूक हो गए हैं। विधायक ने कहा कि अब बेटियों के पैदा होने पर भी घर में खुशी का माहौल हो जाता है। अब बेटा, बेटियों में कोई अंतर नहीं रह गया है। विधायक ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं को आखिरी पायदान तक पहुंचाना है। सरकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिले, इसके लिए हम सबको लग कर योजना को फलीभूत बनाना है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कहीं भी कोई अड़चन आए तो उन्हें अवगत कराएं। शासन से उन अड़चनों को दूर करने का काम करूंगा और जरूरत पड़ी तो जनहित के मुद्दे को सदन में भी उठाने का काम करूंगा। इस मौके पर सीएमएस, डीडीओ, एडिशनल सीएमओ, महिला कल्याण विभाग के अधिकारीगण, इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव, जिला सचिव उमाकांत यादव आदि मौजूद रहे।
अनुदान राशि बढ़ाने के लिए विधायक सदन में उठाएंगे आवाज
जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम में विधायक मोहम्मद ताहिर खान गरीबों के उत्थान के लिए एक नई “तान” छेड़ दी है। जिस “तान” को विधायक मोहम्मद ताहिर ने छेड़ा है, अगर उस पर शासन ने “अमल” कर दिया तो निश्चित तौर पर गरीब व्यक्तियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि बेटियों की शादी के लिए शासन से जो अनुदान मिल रहा है बहुत ही कम है। इस शादी अनुदान राशि को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब सदन का सत्र शुरू होगा तो शादी अनुदान राशि को बढ़ाने के लिए सदन में आवाज उठाएंगे। विधायक ने कहा कि यह जनहित का मुद्दा है। कम से कम शासन गरीबों की बेटियों की शादी के लिए अनुदान राशि एक लाख 51000 रुपया करें। जिससे की बेहतरीन ढंग से गरीब व्यक्ति भी अपनी बेटी की शादी कर विदाई कर सके। जब विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने शादी अनुदान राशि बढ़ाने की बात कर रहे थे तो उपस्थित बेटियां और महिला, पुरुष तालियों की गड़गड़ाहट से विधायक मोहम्मद ताहिर खान का उत्साहवर्धन किया।