सुल्तानपुर में दरोगा की महंगी पड़ी मनमानी
कोर्ट ने केस दर्ज करने का दिया आदेश
दरोगा ने दर्ज किया गुमशुदगी,अब दरोगा पर दर्ज होगा केस
सुल्तानपुर।एक दरोगा को मनमानी महंगी पड़ गई है। कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर अब दरोगा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला जिले के बल्दीराय थाने से जुड़ा है। बल्दीराय थानाक्षेत्र के हेमनापुर गांव निवासी करुणेश यादव ने कोर्ट में अर्जी दी थी कि उसके पिता जगन्नाथ यादव वर्ष 2002 में कहीं गायब हो गए थे। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की ओर से थाने में गुमशुदगी नहीं दर्ज की गई। जिसके बाद करुणेश ने कोर्ट की शरण ली थी। 26 फरवरी 2020 को कोर्ट ने एसओ बल्दीराय को केस दर्ज करने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश के बाद बल्दीराय थाने के तत्कालीन एसओ अखिलेश सिंह ने केस दर्ज करने के बजाय 18 अगस्त 2020 को थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। इसकी शिकायत करुणेश ने कोर्ट में अर्जी देकर की थी। एसीजेएम तृतीय साइमा सिद्दीकी जर्रार आलम ने इसे आपत्तिजनक मानते हुए तत्कालीन एसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने एसओ बल्दीराय को केस दर्ज करने के आदेश का पालन करने का भी आदेश दिया है।