जैतपुर के छात्र ने विदेश में कमाया नाम

जैतपुर ( महोबा )।जैतपुर के छात्र ने विदेश में कमाया नाम आरबीपीएस के छात्र रहे युवराज राजपूत ने रूस में ओलम्पियाड में पाया दूसरा स्थान
कुलपहाड के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र रहे युवराज राजपूत ने रूस में मेडीकल की पढ़ाई के साथ ही आयोजित शरीर विज्ञान ( एनाटाॅमी ) ओलम्पियाड प्रतिस्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है।
विकास खण्ड अंतर्गत के ग्राम महुआबांध निवासी व हाल निवास वाई पास रोड जैतपुर डा. दिलीप राजपूत के बेटे युवराज सिंह राजपूत ने इंटर की पढ़ाई कुलपहाड़ के आरबीपीएस से करने के बाद रूस के चेवोस्की स्टेट यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला लिया था। युवराज इस समय मेडीकल के दूसरे वर्ष का छात्र है।
रूस में मेडीकल छात्रों के लिए आयोजित एनाटाॅमी ओलम्पियाड में वहां की कई मेडीकल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें से भारत के ही गुजरात के एक छात्र ने ओलम्पियाड में पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान जैतपुर के युवराज सिंह राजपूत का रहा। जबकि तीसरे स्थान पर अरब का एक छात्र रहा।
दूसरा स्थान प्राप्त करने पर युवराज को मेडल , सर्टिफिकेट , डायरी व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
युवराज राजपूत के पिता डाक्टर व मां शिक्षिका हैं जबकि उसके चाचा सन्दीप राजपूत जैतपुर विकास खंड के ब्लाक प्रमुख हैं। उन्होंने भतीजे को बधाई शुभकामनाएं दी।