केएमसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना लागू
महराजगंज ब्यूरो (मृत्युंजय कुमार मिश्रा)।केएमसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी द्वारा जननी सुरक्षा योजना के तहत जननी सुरक्षा वार्ड व स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा की केएमसी मेडिकल अस्पताल के चेयरमैन और पूरी टीम को प्रधानमंत्री जी की सोच के अनुरूप जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से गर्भवती माताओं को स्वास्थ्य सेवा देने के निर्णय के लिए बधाई के पात्र हैं। भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिनके माध्यम से बच्चों के जन्म के पूर्व से लेकर उनके जन्म के पश्चात तक उनके चिकित्सीय देखभाल का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा केएमसी जैसे उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं से युक्त अस्पताल में जननी सुरक्षा योजना का लाभ गर्भवती माताओं को देने के लिए साधुवाद के पात्र हैं।
मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता और खासकर महिलाओं के हितों पर विशेष ध्यान देते हैं और इसीलिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक योजना में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाती है। इनमें भी गर्भवती महिलाओं व बच्चों की विशेष चिंता उनको रहती है। इसका परिणाम है कि भारत मे 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया है। इसी कड़ी में देश के 10 लाख से अधिक आबादी वाले सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। हमारे जनपद में भी दिसंबर तक पीपीपी मोड पर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त हूँ कि जिस प्रकार केएमसी पूर्व में न्यूनतम दर पर लोगों को स्वास्थ्य सेवा देता आ रहा, उसी प्रकार आगे भी सेवा भाव से जनपद के लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता रहेगा।
विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के माध्यम से केएमसी जैसे आधुनिक अस्पताल में जनपद के गरीब गर्भवती माताओं के प्रसव व अन्य सेवाएं देने के लिए केएमसी अस्पताल बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा अब जनपद के गर्भवती महिलाओं को सरकारी दर पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा मिलेगी। इससे उनको दलालों के द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण से मुक्ति मिलेगी।
केएमसी जैसे अस्पताल में इस योजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं व नवजातों को सरकारी अस्पतालों की दर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए विनय श्रीवास्तव व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि यहाँ पर इस सुविधा के मिलने से गर्भवती महिलाओं को अच्छी चिकित्सा सेवा मिलेगी।
इस अवसर पर लाभार्थी गर्भवती माता वंदना, सरमा, चंदा वर्मा, सुहाना खातून, श्रीदेवी, अनीता, सोनिका, सीमा, इमराना खातून, संजू और अंगिरा को जननी सुरक्षा कार्ड का वितरण और इसका कार्ड का विमोचन उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया।
इससे पूर्व वित्त राज्यमंत्री ने जननी सुरक्षा वार्ड का उद्घाटन फीता काटकर किया और वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को उक्त सेवा शुरू करने के लिए बधाई देते हुए लोगों को अच्छी सेवा न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने के लिए कहा।
कार्यक्रम के अंत मे केएमसी के चेयरमैन विनय श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों व जनसमूह को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ नीना वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।