Gorakhpur
झंगहा पुलिस ने किया रूट मार्च

झंगहा/गोरखपुर।थाना क्षेत्र के जंगल गौरी नंबर एक, झंगहा, अमहिया लक्ष्मीपुर, झंगहा कस्बा सहित गोर्रा नदी के गौरी घाट मूर्ति विसर्जन स्थल तक झंगहा पुलिस ने मोटरसाइकिल मार्च निकालकर दशहरा त्योहार को शान्ति पूर्ण ढंग से मानने के लिए लोगों का आह्वाहन किया l
आगामी दशहरा पर्व पर मूर्ति विसर्जन को लेकर क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा योगेंद्र सिंह, प्रशिक्षु सीओ ओंकार दत्त त्रिपाठी,थाना प्रभारी झंगहा गौरव राय कन्नौजिया, बरही चौकी प्रभारी आदित्य उपाध्याय, गोबड़ौर चोकी प्रभारी उदयभान सिंह तथा संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों ने शुक्रवार को मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।