लखनऊ-वाराणसी फोर लेन पर एक घंटे अंधेरे में तड़पा युवक
अज्ञात युवक का सड़क हादसे में फटा पैर लगे सैकड़ों टांके
ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर भेजा अस्पताल
सुल्तानपुर। लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दिया। जिससे उसका पैर फट गया। घंटे भर बाद जब ग्रामीणों की निगाह पड़ी तो एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचवाया। जहां उसे सैकड़ों टांके लगाए गए।मिली जानकारी के अनुसार घटना बंधुआ कला थानाक्षेत्र के असरोगा टोल प्लाजा के निकट का है। स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की रात एक अज्ञात युवक यहां हादसे का शिकार हो गया और किसी को इसकी खबर तक नहीं हुई। घंटों वो दर्द से तड़पता रहा। एक बाइक सवार का उधर से गुजर हुआ तो उसकी निगगाह पड़ी। उसने गुहार लगाई तो गांव वाले जमा हुए। और फिर एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया।ग्रामीणों ने बताया कि एम्बुलेंस भी आधा घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस बीच डायल 112 भी मौके पर पहुंची। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल इलाज के लिये पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि यहां लगभग साल भर टोल प्लाजा की लाइट जलती ही नहीं। जब कोई बड़ा अधिकारी या फिर मंत्री का आगमन होता है तो लाइट जलाई जाती है। इस कारण अंधेरे के चलते आए दिन हादसा हो रहा है।