साबरमती जेल के लिए रवाना किया गया माफिया अतीक अहमद

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है। आज ही कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था।अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। अतीक को साबरमती जेल के लिए रवाना कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, चार घंटा 40 मिनट जेल के बाहर वैन में अतीक मौजूद रहा।
अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा: यूपी पुलिस
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि आज प्रदेश के मुख्य माफिया अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई है। उमेश पाल के अपहरण मामले में आज माननीय न्यायालय ने तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आजीवन कारावास के साथ 1-1 लाख रुपए का जुर्माना तीनों अभियुक्तों पर लगाया गया है। अभियुक्तों में अतीक अहमद, खान शौकत हनीफ और दिनेश पासी शामिल हैं।
ऊपरी अदालत में अपील करेंगे: अतीक के वकील
पुलिस अतीक अहमद को वापस नैनी जेल भेजा जा रहा है। वहीं, अतीक के वकील ने बताया कि वे ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।