Gorakhpur
घर में लगी आग खाद्यान सहित बाइक जलकर हुई खाक

गोला बाजार/गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालापुर गाँव में एक घर में अचानक भीषण आग लग गयी। जिससे घर मे रखा खाद्यान सहित बाइक जलकर खाक हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने काफी मसक्कत के बाद आग बुझाने पर काबू पाई ।
प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के गोपालापुर गांव के दूधनाथ पासवान के घर में मंगलवार की अपरान्ह अचानक भीषण आग लग गई ।अगल बगल के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू में न देख कर फायर ब्रिगेड को सूचना दिए। सूचना पर अग्नि शमन दल के लोग पहुचे।किसी तरह आग पर काबू मिला।लेकिन घर मे रखा खाद्यान व बाइक जलकर खाक हो गयी। आग लगने के कारण का पता नही चल पाया है।