लूट का मामले को लेकर एडिशनल एसपी से मिले पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्य
उच्च अधिकारी से जांच कराकर गिरफ्तारी की उठाई मांग
सुल्तानपुर।जिले में पांच दिन पूर्व लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे पर कोतवाली नगर के केबीएस पेट्रोल पर 50 हजार की लूट हुई थी। इसमें चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन पुलिस द्वारा बरती जा रही हीलाहवाली को लेकर सोमवार को सुल्तानपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन अपर पुलिस अधीक्षक से मिला। लोगों में पुलिसिया कार्यशैली को लेकर खासा रोष दिखा।एसोसिएशन ने एएसपी से मांग रखा है कि घटना की उच्च अधिकारी द्वारा जांच कर अभियुक्तों को चिंहित कर गिरफ्तारी की जाए। पेट्रोल पंप पर कैश काफी होता है, पेट्रोल पंप मालिक द्वारा इसकी सुरक्षा संभव नहीं है। ऐसे में स्थानीय थाने से एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी सरकारी खर्च पर लगाई जाए। डायल 112 की टीम से पेट्रोल पंप की निगरानी कराई जाए। पंप मालिक व पुलिस अधिकारियों का एक वाट्स एप ग्रुप बनाया जाए जिससे वे अपनी बात त्वरित रूप से पहुंचा सके। साथ ही साथ स्थानीय थाना प्रभारी व पंप मालिक की माह में एक बार सुरक्षा को लेकर बैठक कराई जाए।बीते मंगलवार की रात करीब 12:30 बजे के आसपास कोतवाली नगर के अमहट स्थित केबीएस पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात बदमाश आ धमके थे। पेट्रोल पंप के सेल्समैन मुकेश पांडेय पर बदमाशों ने असलहा सटाकर उससे 50 हजार कैश और एक मोबाइल छीन लिया था और फरार हो गए थे। घटना के समय तीन और सेल्समैन भी पेट्रोल पंप पर मौजूद थे। मुकेश ने घटना की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप मालिक कसीर अहमद को सूचना दिया था। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बाबत जानकारी दिया। सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा,एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी व नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे थे। अधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक पुलिस टीम ने सघन जांच पड़ताल की थी। तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है।