Sultanpur

जनहित मुद्दों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्या को जल्द करें दूर अन्यथा होगा व्यापक आंदोलन : तेज बहादुर पाठक

सुलतानपुर(ब्यूरो)। कांग्रेस नेताओं ने जनपद की जनहित मुद्दों को लेकर शहर के तिकोनिया पार्क में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता व पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक के नेतृत्व व जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद, एडवोकेट मिर्जा अकरम बेग, अमोल बाजपेई योगेश पांडे सलाउद्दीन हाशमी रणजीत सिंह सलूजा सहित अन्य नेताओं के सहयोग से शहर स्थित तिकोनिया पार्क में किसानों को समय से खाद बीज व नहरों में पानी टेल तक ना पहुचाएं जाने अथवा जयसिंहपुर ब्लॉक स्थित सेमरी मौहरिया बाजार में बनी 3 मीटर की सीसी रोड के दोनों तरफ जल निकासी न होने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया उसके बाद जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांग पत्र देकर समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग किया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की जयसिंहपुर के सेमरी मौहरिया बाजार में बनी 3 मीटर की सीसी रोड के दोनों तरफ पक्की नाली का निर्माण सुनिश्चित हो जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके। सूखी पड़ी नहरो में पानी टेल तक पहुंचाया जाए जिससे किसानो को धान की रोपाई में कोई समस्या ना उत्पन्न हो। सरकारी सोसाइटियों पर खाद की किल्लत को दूर किया जाए आदि मांगों को लेकर कांग्रेसियों में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर समस्या को दूर किए जाने की मांग की है। इस दौरान कांग्रेस नेता पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक ने कहा कि किसानों की समस्याओं को तत्काल दूर किया जाए जिससे उन्हें धान की रोपाई करने में कोई परेशानी ना हो, सरकारी सोसाइटियों पर खाद उपलब्ध व नहरों में पानी टेल तक पहुंचाया जाए जिससे किसान धान की रोपाई कर सकें वहीं उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर की सेमरी मौहरिया में 3 मीटर चौड़ी सीसी रोड का निर्माण किया गया उसके दोनों तरफ जल भराव है रोड के दोनों तरफ पक्की नाली का निर्माण सुनिश्चित किया जाए जिससे जल भराव की समस्या दूर हो सके, जल्द ही समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो हम कांग्रेस जन व्यापक आंदोलन करेंगे। पूर्व उपाध्यक्ष सिराज अहमद व मिर्जा अकरम बेग ने कहा कि धान की रोपाई का अति महत्वपूर्ण समय है ऐसे में किसानों की समस्याओं को जल्द दूर किया जाए। पूर्व प्रवक्ता अमोल बाजपेई व कांग्रेस नेता योगेश पांडे ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है यहां किसानों को समय पर पानी व खाद बीज नहीं मिल पा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेन्द्र प्रताप सिंह, हरख नरायन मिश्रा जी,प्रेम भारती, राजेश तिवारी महिला प्रदेश महासचिव श्रीमती कंचन सिंह योगेश प्रताप सिंह, पवन मिश्रा नन्हे राजेश ओझा,राजेश श्रीवास्तव,नफीस फारूकी,हाजी फिरोज,शरद श्रीवास्तव,गुलाम मोइनुद्दीन,सब्बू भाई,इकरार हाश्मी,सेवादल जिला उपाध्यक्ष एकराम,मोहसिन सलीम,रिंकू तिवारी, विजय पांडेय, शरद श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, वेद प्रकाश दुबे, बलराम तिवारी, शाहिद वारसी, ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष किसान कांग्रेस, जिला उपाध्यक्ष अप्रबल सिंह,हाजी फिरोज, वाल्मीकि सिंह, उमेश कुमार,आरबी पाण्डेय आदि लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!