विधायक इसौली ने लिखा सकरी सड़क को चौड़ा कराने के लिए विधान सभा अध्यक्ष को पत्र
सुलतानपुर(ब्यूरो)। इसौली विधानसभा क्षेत्र के बंधुआ कला बाजार से गुजर रहे फोरलेन की सड़क सकरी होने के मामले को विधायक ताहिर खान ने गंभीरता से लिया है। क्षेत्रीय लोगों की बार-बार आवाज उठाने के बाद विधायक ने सड़क के चौड़ीकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि विधायक के पत्र पर विधानसभा अध्यक्ष जल्द एक्शन लेंगे तो समस्या का निस्तारण भी होगा और हो रही मार्ग दुर्घटनाओं में भी अंकुश लगेगा।
जिले के इसौली विधान सभा के सपा विधायक ताहिर खान ने लखनऊ वाराणसी मार्ग स्थित बंधुआ कला में सकरी हुई रोड के लिए विधान सभा अध्यक्ष को संबोधित पत्र लिखकर सड़क चौड़ीकरण कराने के लिए सरकार से मांग की है। दर असल लखनऊ वाराणसी हाइवे पर बंधुआ रेलवे स्टेशन की थोड़ी सी जमीन पड़ती है। जिसे रेलवे विभाग ने देने से मना कर दिया और सड़क की चौड़ाई कम हो गयी है। जिस कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जिसके लिए क्षेत्रीय जनता बार बार विधायक से गुहार लगा रही है। फिलहाल विधायक इसौली द्वारा पत्र के माध्यम से विधान सभा अध्यक्ष द्वारा सरकार से उक्त पर कार्यवाही करने की मांग की है।