विधायक मोहम्मद ताहिर ने दिखाई दरियादिली, खोल दिया निधि का पिटारा
कुड़वार ग्राम पंचायत में 11 और सोहगौली ग्राम पंचायत में 2 हाई मास्क लाइट लगाने का किया ऐलान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंबिका पाठक के नाम पर सोहगौली में बनेगा गेट
पूर्वांचल विधायक निधि से कराएंगे श्मशान घाट कुड़वार का मरम्मटीकरण, की घोषणा
विधायक ने श्मशान घाट कुड़वार का किया निरीक्षण
सुलतानपुर(विनोद पाठक)। इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने दरियादिली दिखाई है। ग्राम पंचायत कुड़वार और ग्राम पंचायत सोहगौली के विकास के लिए विधायक निधि का “पिटारा” खोल दिया है। ऐसे विकास के लिए विधायक ने निधि देने का ऐलान किया है, जिसमें सामाजिक समरसता की झलक होगी। विधायक का प्रयास बिना भेद भाव के विकास की किरण समाज के हर वर्ग तक पहुंचेगी। ऐसा ही विकास का खाका मोहम्मद ताहिर खान ने क्षेत्र के विकास के लिए खींचा है। कुड़वार श्मशान घाट के मरम्मटीकरण समेत कुड़वार ग्राम पंचायत को 11 हाई मास्क लाइट तथा सोहगौली ग्राम को दोहाई मास्क लाइट समेत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंबिका पाठक के नाम पर गेट देने की घोषणा की है। विधायक के इस सराहनीय पहल पर क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है। इसौली विधायक ताहिर खां ने राजघाट कुड़वार पहुंचकर उसके सौन्दर्यीकरण व प्रकाश के लिए विधायक निधि व पूर्वांचल निधि से कार्य कराए जाने की घोषणा की। विधायक की इस घोषणा से उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।
सोमवार को इसौली विधायक ताहिर खां प्रधान राजकुमार यादव के साथ श्मशान घाट कुड़वार पहुंचे। वहां पर प्रकाश की व्यवस्था न होने व जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। प्रधान राजकुमार यादव की मांग पर विधायक निधि से एक हाईमास्क लाइट, एक 25केवीए का ट्राँसफार्मर व चार पोल देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्य सड़क से श्मशान घाट तक लगभग तीन सौ मीटर सड़क पूर्वांचल निधि से देने की घोषणा की। श्मशान घाट पर उपस्थित लोगों के बीच विधायक ने कहा कि प्रकाश की व्यवस्था हो जाने से रात में शवदाह करने से हो रही कठिनाई दूर होगी।विधायक ने जामा मस्जिद कुड़वार पर विधायक निधि से लगी हाईमास्क लाइट की बटन दबाकर शुरूआत की।इसके अलावा कुड़वार ग्राम पंचायत में सीएचसी, बाईपास मंदिर के पास, बीपी इण्टर कालेज चौराहा सहित ग्यारह स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगाने की घोषणा की। उक्त अवसर पर प्रधान राजकुमार यादव,इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव, लाल बहादुर यादव, राम चन्द्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।111 हाई मास्क लाइट और सुगौली ग्राम पंचायत के लिए दो हाईमार्क लाइक के साथ अंबिका प्रसाद पाठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम गेट देने का ऐलान किया है विधायक की इस घोषणा से क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है इसौली विधायक ताहिर खां ने राजघाट कुड़वार पहुंचकर उसके सौन्दर्यीकरण व प्रकाश के लिए विधायक निधि व पूर्वांचल निधि से कार्य कराए जाने की घोषणा की। विधायक की इस घोषणा से उपस्थित लोगों ने स्वागत किया।
सोमवार को इसौली विधायक ताहिर खां प्रधान राजकुमार यादव के साथ श्मशान घाट कुड़वार पहुंचे। वहां पर प्रकाश की व्यवस्था न होने व जर्जर सड़क का निरीक्षण किया। प्रधान राजकुमार यादव की मांग पर विधायक निधि से एक हाईमास्क लाइट, एक 25केवीए का ट्राँसफार्मर व चार पोल देने की घोषणा की। इसके अलावा मुख्य सड़क से श्मशान घाट तक लगभग तीन सौ मीटर सड़क पूर्वांचल निधि से देने की घोषणा की। श्मशान घाट पर उपस्थित लोगों के बीच विधायक ने कहा कि प्रकाश की व्यवस्था हो जाने से रात में शवदाह करने से हो रही कठिनाई दूर होगी।विधायक ने जामा मस्जिद कुड़वार पर विधायक निधि से लगी हाईमास्क लाइट की बटन दबाकर शुरूआत की।इसके अलावा कुड़वार ग्राम पंचायत में सीएचसी, बाईपास मंदिर के पास, बीपी इण्टर कालेज चौराहा सहित ग्यारह स्थानों पर हाईमास्क लाइट लगाने की घोषणा की। उक्त अवसर पर प्रधान राजकुमार यादव,इसौली विधानसभा अध्यक्ष स्वामी नाथ यादव, लाल बहादुर यादव, राम चन्द्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विधायक मोहम्मद ताहिर खान सोहगौली ग्राम पंचायत के विकास के लिए भी सराहनीय पहल की है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अंबिका पाठक के नाम पर ग्राम पंचायत के पहचान के लिए गेट देने का ऐलान किया है। साथ ही दो हाई मास्क लाइट देने की भी घोषणा की है। जिसमें सामाजिक समरसता का विधायक ने पूरा ख्याल रखा है। एक हाईमार्क लाइट सार्वजनिक स्थल पर लगेगी, तो दूसरी सोहगौली गांव के श्रद्धा का केंद्र मां काली का धाम पर हाई मास्क लाइट लगेगी। विधायक ने कहा कि उनका प्रयास है कि इसौली में जो भी विकास कार्य हो, उसकी किरण समाज के हर तबके तक पहुंचे। ऐसी भावना लेकर विकास कार्य के पहिए को दौड़ाने का काम कर रहा हूं। विधायक ने कहा कि अंतिम सांस तक जनता की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।