नवनिर्मित गेट का एमएलसी ने किया उद्घाटन
ग्राम पंचायत शेर कानपुर में बना गेट
ग्राम पंचायत के प्रधान इसराक खान के मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
सुल्तानपुर(ब्यूरो)। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सदर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के शेर खानपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित शहीद वीर अब्दुल हमीद गेट का उद्घाटन किया। कहा कि प्रधान ने अपने नेतृत्व में बहुत ही आलीशान गेट का निर्माण कराया है, इसके वह बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब हो कि एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी निधि से प्रधान इसराक खान पप्पू की मांग पर वीर अब्दुल हमीद गेट का निर्माण कराया था।रविवार को विधान परिषाद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने गेट का उद्घाटन किया। कहा कि गेट के बनने से ग्राम पंचायत की अलग पहचान बन गई है। गेट निर्माण के लिए प्रधान इसराक खान को श्रेय दिया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख गिरीश सिंह बेचन सिंह समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।