मोदी और योगी राष्ट्र के ध्वज वाहक:देवेंद्र प्रताप सिंह

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी का तूफानी दौरा
दूबेपुर लंभुआ प्रतापपुर कमैचा के कार्यक्रम में हुए शामिल
सुल्तानपुर(ब्यूरो)।वित्तीय एवं प्रशासकीय विलंब समिति के सभापति एवं एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राष्ट्र के ध्वजवाहक हैं। इनके नेतृत्व में हिंदुस्तान नए तकनीकी और आर्थिक क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित कर पूरी दुनिया में नई शक्ति के रूप में उभर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में एक दिन हिंदुस्तान भारत का विश्व गुरु जरूर बनेगा और अपनी मजबूती का लोहा मोदी और योगी दोनों पूरी दुनिया में मनवाएंगे। गोरखपुर अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह दो दिवसीय सुलतानपुर-अमेठी जनपद में तूफानी दौरा कर स्नातक की छात्र छात्राओं को मतदाता बनने के लिए जागरूक कर रहे हैं। एमएलसी ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर में हुए लोकसभा के उपचुनाव में सपा का किला ढहा कर भाजपा का परचम लहराया है। निश्चित तौर पर मोदी और योगी की कार्य करने की शैली और नीति से जनता प्रभावित हुई है। निश्चित तौर पर 2022 के होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा विपक्ष का सफाया कर फिर से एक नया कीर्तिमान पूरे हिंदुस्तान में स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं को जनता को मिल रही हैं। पारदर्शी तरीके से सभी जाति धर्म के लोग योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह अपने दौरे के अंतिम दिन विकासखंड दुबेपुर की ब्लाक प्रमुख अर्चना सिंह के नेतृत्व में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां पर शिक्षित समूह को संबोधित करते हुए स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता बनने के लिए लोगों को जागरूक किया। फार्म कैसे भरा जाएगा, बिंदुवार समझायाऔर बताया भी। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल सिंह के प्रयास की सराहना की। इसके बाद एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह विकासखंड लंभुआ और प्रतापपुर कमैंइचा में आयोजित बूथ सशक्तिकरण के कार्यक्रम में भी शामिल हुए।