मुनीर’ की अटेंडेंस, ‘साजन’ की मानीटरिंग लाएगी रंग!
अब मंच के नेता पहुंचेगे कमेटी के द्वार
सपा का मजबूत बूथ कमेटी बनाने पर जोर
आधी आबादी को जोड़ने पर किया जा रहा ‘फोकस’
सुलतानपुर(विनोद पाठक)। ‘मुनीर’ की अटेंडेंस ‘साजन’ की मानीटरिंग रंग ला रही है। जिले में बनी बूथ कमेटियों एवं सेक्टर प्रभारियों की परख लोकसभा प्रभारी सुनील साजन व पूर्व मंत्री मुनीर अहमद बड़ी ही बारीकी से कर रहे हैं। बकायदे क्लास लग रही है, अटेंडेंस लिया जा रहा है। साथ ही मानीटरिंग भी हो रही है। हाजिरी और परीक्षण के बीच साजन का उद्बोधन कार्यकर्ताओं में जोश भर रहा है। आज मंच से पूर्व मंत्री सुनील साजन बड़ी बात कह दी। बयां किया कि अब तक कार्यकर्ता नेता के बुलाने पर मंच के सामने होते थे, लेकिन अब एकदम इसके उलट होगा। बूथ कमेटी कार्यकर्ताओं के द्वार मंचासीन नेता अब पहुंचेंगे।
शनिवार को सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर प्रभारियों एवं प्रमुख जनों का सम्मेलन नगर के एक बारात घर में विधानसभा प्रभारी व पूर्व विधायक अनूप सण्डा के संयोजन में किया गया। जिसमें लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री सुनील सिंह साजन, पूर्व विधायक अरूण वर्मा, पूर्व मंत्री मुनीर अहमद के साथ रघुवीर यादव ने शिरकत की। सेक्टर प्रभारियों की परीक्षा ली गई। करीब-करीब सभी सेक्टर प्रभारी ली गई अग्नि परीक्षा में पास हुए। मजबूत बूथ कमेटी कैसे बनेगी इसके भी तरीके डिप्टी प्रभारी मुनीर अहमद ने की। कहा कि कमेटी में गुलदस्ते के फूल की तरह महक आनी चाहिए। इशारा साफ था कि सभी जाति-वर्ग में लोगों का कमेटी में समावेश हो। मुख्य अतिथि सुनील साजन ने बड़े ही मार्मिक ढंग से उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में आॅक्सीजन भरने का काम किया। कई बिन्दुओं पर बेबाकी से अपनी बात रखी। पूरे भाषण के दौरान पूर्व मंत्री सुनील साजन भाजपा खासकर पीएम को घेर रखा। पिछले चुनाव में कहां पर चूक हुई उसमें सुधार लाने के भी सुझाव दिए गए। कहा कि इस बार की बनने वाली कमेटी इतना मजबूत होगी कि सपा बूथ जीतेगी, भाजपा बूथ हारेगी। इसी मंत्र पर सभी पदाधिकारियों – कार्यकर्ताओं को कार्य करना है। जिससे पार्टी का मिशन 2024 सफल हो सके और सपा का असली बैकवर्ड नेता दिल्ली की कुर्सी पर बैठ सके। पूर्व विधायक अनूप सण्डा ने भी विचार रखे। आए हुए आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर जिला महासचिव सलाहुद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, राखी विनीत तिवारी, डा. आशीष द्विवेदी, अशोक वर्मा, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, युवा नेता बृजेश यादव, नीलम कोरी, नफीसा खातून, ओपी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ज्ञान प्रकाश यादव, सैफी भाई आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता मकशूद आलम ने की। सपा का होकर अब आधी आबादी को जोड़ने पर भी चल रहा है अब बनने वाली कमेटी में महिलाओं को भी तरजीह दी जा रही है जिससे कि घर के अंदर घुस कर महिलाएं महिलाओं से संवाद कर सकें।
लाना पड़ेगा भाषा और नगरिया में बदलाव
शुक्रवार की देर रात सपा के तीनो लोक सभा प्रभारी पूर्व मंत्री सुनील “साजन”, पूर्व मंत्री मुनीर अहमद,पूर्व विधायक अरुण वर्मा, युवा सपा नेता बृजेश यादव के द्वार पहुंचे। बंद कमरे में स्वजातीय समाज के बुद्धिजीवियों से मुलाकात की। सुझाव लिए, सुझाव दिए। बात जो छन निकली, उसमें अपनी नजरिया और भाषा में बदलाव ही परिवर्तन लाएगा। यही 2024 मिशन का कारगर बड़ा हथियार साबित हो सकता है। अब खुद को पीछे कर पिछड़ी जातियों एवं अगड़े समाज को आगे कर मिशन को आगे बढ़ाने की जरूरत है। यदि इस सुझाव पर लोकसभा प्रभारी की स्वजातीय बुद्धिजीवी यदि तनिक भी अमल कर लेतें हैं, तो इसके निश्चित तौर पर दूर दूरगामी परिणाम निकलेंगे, जिसकी कोई काट नहीं होगी?