सांसद व विधायक ने किया तहसील भवन का किया शिलान्यास
वल्दीराय,सुल्तानपुर(शिवम श्रीवास्तव)। बल्दीराय तहसील कार्यालय और आवासीय भवन का बुधवार को सांसद मेनका गांधी व इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने भूमि पूजन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में विधायक ने कहा कि बल्दीराय तहसील के कार्यालय भवन,अधिकारियों, कर्मचारियों के आवास के निर्माण के लिए भूमि चयनित कराने से लेकर धन की स्वीकृति तक काफी संघर्ष करना पड़ा।आखिरकार यह सपना भी अब पूरा हो रहा है।तहसील भवन बनने से काफी सहूलियत हो जाएगी। बल्दीराय में तहसील कार्यालय व आवासीय भवन बनने जा रहा है। कहा कि लगभग 29 करोड़ 32 लाख की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, तहसीलदार घनश्याम भारतीय, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,डॉ जहीर अहमद, विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव युवा सपा नेता बृजेश यादव बल्दीराय ब्लाक अध्यक्ष बृजेश यादव, उमाकांत यादव, प्रधान श्रीपाल पासी, मोहम्मद इमरान,पूर्व प्रधान प्रदीप यादव, जुनैद अहमद,मोहम्मद सम्मू,टीपू अंसारी,अमर नाथ तिवारी, पूर्व प्रधान राम बहादुर यादव, उदय यादव, अब्दुल्ला खान,बब्बू बीडीसी,राम चन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।
इनसे
गुणवत्ता परक हो भवन निर्माण:मो. ताहिर
सुलतानपुर। इसरौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने तहसील भवन निर्माण शिलान्यास के मौके पर बड़ी बात कह डाली। कहा कि भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अभी टर्की और सीरिया में भूकंप आया। बिल्डिंगे भरभरा कर गिर गई। विधायक ने कहा कि तहसील का भवन मजबूत बनाया जाए। विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बिल्डिंग निर्माण में अनियमितता बरती गई तो वह चुप नहीं बैठेंगे। मामले को विधानसभा में उठाकर ठेकेदार के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कराई जाएगी। इस पर विधायक के हां में हां सांसद मेनका गांधी ने भी मिलाई। कहा कि भवन निर्माण की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सांसद ने विधायक के साथ आये उनके समर्थकों को भी बधाई दी। सांसद से सम्मान मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने भी सांसद के प्रति आभार प्रकट किया सांसद से मिलेट सम्मान की चर्चा विधायक के समर्थक चाय की दुकान पर कर रहे थे।