नीमगांव पुलिस नहीं मानती प्रधानों के द्वारा कराया सुलह समझौता
ग्राम प्रधानों का सुलहनामा न मानने पर ग्राम प्रधानों मे रोष।
बेहजम खीरी । अश्वनी बाजपई ।नीमंगाव थाना क्षेत्र के गांव लाल्हनपुर में बीते दिनों दो युवकों में किसी बात को लेकर के आपसी विवाद हो गया था जिसमें एक युवक ने चार युवकों के खिलाफ थाना नीमगांव में एक प्रार्थना पत्र दिया था। कानूनी कार्यवाही करने की मांग की थी।फिर बाद दोनों पक्षों ने सुलह समझौता कर लिया है।
थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव गुलौला के पास गांव रामुआपुर निवासी युवक सुरेश कुमार उर्फ गुलगुल्ला पुत्र रामपाल बीती दो तारीक को कस्ता से आ रहा था तभी कुछ युवक के साथ विवाद हो गया था। पीड़ित गुलगुल्ला ने नीमगांव थाने पर ग्राम लाल्हन पुर कैबा निवासी चार युकको के खिलाफ तहरीर दी थी। जिस नीमगांव पुलिस मामले की छानबीन कर ही रही थी कि दोनों पक्षों ने ग।राम प्राधनो व गांव क्षेत्र संम्भ्रात लोगों के साथ लिखित सुलह समझौता कर लिया था। ग्रामीणों व प्रधानो के सामने दोनों पक्षों ने बिना किसी जोर दबाव के सुलह समझौता कर लिया था। प्राधानो व ग्रामिणो का आरोप है कि पुलिस ने दोनों पक्षों सहित ग्राम प्रधानों को भी थाने पर तलब कर लिया और सुलह-समझौते की बात को न मानते हुए एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए शांति भंग में चालान भेज दिया है। थानाध्यक्ष नीमगांव के इस कृत्य से नाराज ग्राम प्रधानों ने बड़े स्तर पर शिकायत करने का फैसला लिया है।वहीं क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक युवक को नीमगांव पुलिस चोरी की घटना में गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद कर लिया जिसके बाद युवक का तंमचे में चालान भेज दिया तीसरी घटना नीमगांव कस्बे लगी प्रट्रोल की जहां पर प्रट्रोल कम देने पर पम्प मालिक से कुछ न कह कर ग्राहक को ही थाने पर बैठाया रखा गया था। चौथी घटना नीमगांव थाना
क्षेत्र के गांव की जहां पर एक युवती के साथ महीनों तक एक युवक शादी का झांसा दे शारीरिक शोषण करता रहा बाद में शादी से मना कर दिया । कई दिनों तक न्याय के लिए भटकती रही युवती का मुकदमा तो तहरीर बदलवा कर लिख ली गयी थी। लेकिन आरोपी युवक कै अभी तक नीमगांव पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। नीमगांव पुलिस की इस कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों का नीमगांव पुलिस से भरोसा उठता जा रहा है।
बोले पुलिस अधीक्षक खीरी
पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन से इस मामले में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जाएगी