Bahraich

आरोप : बेज़ुबान की मौत का कारण बनी बिजली कर्मियों की लापरवाही

3 दिनो से बिजली के खम्भे पर उतर रहा है करंट

सूचना के बाद भी नही हुआ सुधार

मिहींपुरवा-बहराइच(सं.)।थाना मोतीपुर अंर्तगत मिहींपुरवा कस्बे के परवानीगौढ़ी मार्ग पर लगे एक विद्युत पोल पर पिछले तीन दिनों से लगातार करंट उतर रहा है। विद्युत खम्भे पर उतर रहे करंट की सूचना ग्रामीणो ने विद्युत कर्मियों को दी। किंतु विद्युत कर्मी विद्युत पोल सही करने नहीं आये।
शनिवार को सुबह हुई हल्की बारिश के बाद जब मवेशी चरने के लिए गांव से निकल चारगाह जाने लगे तभी एक भैंस सड़क किनारे खंभे के पास पहुंच गयी। पोल के समीप पहुंचते ही भैंस को करंट ने अपनी जद में ले लिया जिससे भैंस की तड़प तड़प कर मौके पर मौत हो गई। करंट से हुई भैस की मौत के बाद से ग्रामीण और भी दहशत में आ गये। मौके पर मौजूद संध्या आटो सेल्स के व्यवसायी संदीप वर्मा ने बताया कि करंट की चपेट में आने वाली भैस परवानी गौढ़ी गांव के नयापुरवा मजरे निवासी नरेश पुत्र जगदीश यादव की है। उन्होने कहा कि जिस समय भैस को करंट लगा उस वक्त चौराहे पर काफी लोग मौजूद थे। भैंस को तड़पता देख सब सहम गए। बिजली कर्मियो को सूचना दी गई साथ ही उप जिलाधिकारी को कई बार फोन किया गया पर उनका फोन नही उठा। ग्रामीणो का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही से ही इस तरह की घटना हुई है यदि अति शीघ्र विद्युत खंभे पर आ रहे करंट को दुरुस्त नहीं किया गया तो और भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!