Entertainment

NTR 30: सैफ अली खान ने ‘एनटीआर 30’ से किया किनारा, विलेन की भूमिका में नहीं आएंगे नजर

 

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं में से एक सैफ अली खान बीते दिनों अपने अपकिंग प्रोजेक्ट की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। बताया जा रहा था कि वह फिल्म एनटीआर 30 में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आने वाले हैं। हालांकि, एक ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है कि अब सैफ ने फिल्म में विलेन का रोल निभाने से इनकार कर दिया है। अभिनेता ने इस प्रोजेक्ट से दूरी क्यों बनाई है, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है।

सैफ ने किया फिल्म से किनारा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रोल कमजोर होने की वजह से अभिनेता ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। हालांकि, इसको लेकर किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि एनटीआर 30 में तीन विलेन नजर आने वाले हैं। विजय सेतुपति और चियान विक्रम इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन कोराटला सिवा कर रहे हैं। जनता गराज के ब्लॉकबस्टर होने के बाद यह दूसरा मौका है जब एटीआर और सिवा एक साथ काम करने जा रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी ‘एनटीआर 30’
निर्देशक कोराताला शिवा यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कि एनटीआर 30 सबसे बड़ी और बेहतरीन फिल्म हो। पिछले एक साल से वह इस प्रोजेक्ट पर जमकर मेहनत कर रहे हैं। फिल्म को संगीत से सजाने की जिम्मेदारी अनिरुद्ध रविचंदर के कंधों पर है। इसे पांच अप्रैल 2024 को रिलीज करने की तैयारी है। गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर को इससे पहले एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर में आखिरी बार देखा गया था। हाल ही में फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्कर जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन कर दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!