SITAPUR

अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते पूरी रात से बन्द है पुराने सीतापुर की बिजली

भीषण गर्मी मे आरामतलब आधिकारी जनता के लिए बन रहे हैं नासूर

 

पूरी रात बिजली कर्मचारियों द्वारा लाईन को दुरूस्त करने के लिए जेई और एसडीओ को किया जाता रहा फोन

आरामतलब अधिकारियों ने फोन उठा कर शट डाउन लेने की नहीं उठाई जहमत

निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(ब्यूरो)। बिजली अधिकारियों की मनमानी के चलते आज रात लगभग 12:15 बजे से फॉल्ट मे हुई 33 केवी की लाइन को 5 घंटे के बाद भी ठीक नहीं किया जा सका है, हालांकि लाइन स्टॉफ देर रात से भवानीपुर मे बैठा शट डाउन मिलने का इंतज़ार करता रहा।
विद्युत उपकेन्द्र सिटी स्टेशन के एसएसओ की माने तो एसडीओ साहब ने देर रात 2 बजे बात की थी और शट डाउन दिलाने का आश्वासन दिया था उसके बाद से उनका सरकारी फोन स्विच ऑफ हो गया और निजी फोन पर कई बार कॉल किए जाने के बावजूद भी उन्होंने फोन नहीं उठाया।
उल्लेखनीय है कि उक्त उपकेन्द्र पर नियुक्त जेई, एसडीओ से लेकर किसी भी सरकारी स्टॉफ का फोन न उठने के चलते शहर की बड़ी आबादी वाले हिस्सा पुराना सीतापुर के बाशिंदों को पूरी रात भीषण गर्मी में अंधेरे मे बितानी पड़ी
समाचार लिखे जाने तक किसी भी सम्बंधित बिजली अधिकारी से फोन पर सम्पर्क नहीं हो सका है।
उपकेन्द्र के एसएसओ के अनुसार जब अधिकारी सोकर उठेंगे तब वह अमरेन्द्र या राकेश मौर्य को भेजेंगे तभी फॉल्ट सही होने और आपूर्ति चालू होने की संभावना है।
———–

एक तरफ प्रदेश सरकार नगरीय क्षेत्र में 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति करने के बड़े बड़े दावे कर रही है वही पुराने सीतापुर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्ता भगवान भरोसे है जो आये दिन लो वोल्टेज, ट्रिपिंग अघोषित बिजली कटौती से विद्युत उपकरण शो पीस बनकर रह जाते है और आम जनमानस इस भीषण गर्मी में बेहाल है। लेकिन विद्युत विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी लापरवाह कार्य प्रणाली के चलते आये दिन चर्चाओं में रहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!