सुल्तानपुर में रेल टिकट की ब्लैकमार्केटिंग करते एक गिरफ्तार

रेल काउंटर से बने 28 व पर्सनल आईडी से बना एक टिकट बरामद
आरपीएफ ने आरोपी को भेजा जेल
सुल्तानपुर। रेल टिकट की ब्लैकमार्केटिंग करने वाला एक युवक गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी युवक के पास से काउंटर से बने 28 रिजर्वेशन टिकट व एक पर्सनल आईडी से बना टिकट बरामद हुआ है। आरपीएफ ने युवक को जेल भेजा है।आरपीएफ को इधर कुछ दिनो से सूचना मिल रही थी कि रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर पर इमरान खान नाम का युवक अवैध टिकट का कारोबार कर रहा है। इस सूचना पर आरपीएफ इंचार्ज इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अगुवाई में रेलवे टिकट की ब्लैकमार्केटिंग करने वालो को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें उप निरीक्षक रचना यादव स्टाफ के साथ अवैध रूप से टिकट दलाली की रोकथाम के लिए निकली थी।मुखबिर से आरपीएफ टीम को सूचना मिली की इमरान बड़े पैमाने पर टिकट की ब्लैक मार्केटिंग कर रहा है। इस पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में लिया। जांच के दौरान उसके पास से एक पर्सनल यूजर आईडी पर बना रेल टिकट जिसकी कीमत 1238 रुपए व काउंटर पर बने रेल आरक्षित टिकट की 28 छाया प्रति प्राप्त हुई। जिसकी कीमत 113950 जिसकी कुल कीमत 115188 है। आरोपी के पास तलाशी के दौरान दो मोबाइल व 700 रुपए नगद मिले हैं। आरोपी इमरान ने बताया कि तालपेट झांसी से नन्दू उर्फ नन्द किशोर से हमने टिकट बनवा कर मंगवाया तथा यहां जरूरतमंद को 200 से 300 रूपया अधिक लेकर बेचता हूं। इस संबंध में आरपीएफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ जिसमें नंदू उर्फ नंदकिशोर को मुकदमे में वांछित किया गया है।