मेला सकुशल सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता : विवेक उपाध्याय

चैती मेला व सावन मेला सकुशल सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता : विवेक उपाध्याय
अपराधों पर लगाम व फरियादी को त्वरित न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता
बैठक में चौकी इंचार्ज अलीगंज सतीश यादव,गोला चौकी इंचार्ज विपिन सिंह,नानक चौकी इंचार्ज उपेंद्र सिंह भदौरिया,उप निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी,अरूण सिंह,हृदयानंद सिंह सहित तमाम महिला पुलिस व पुलिस के जवान रहे मौजूद!
गोला-खीरी(पंकज शुक्ला/एस.पी.तिवारी) विगत विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के पश्चात पुलिस अधीक्षक खीरी संजीव सुमन ने तबादला एक्सप्रेस चला दी है।जिसके चलते काफी समय से तैनात थाना प्रभारियों एवं उप निरीक्षको का तबादला विगत 24/25 की रात में कर दिया गया।जिसके चलते नवागत कोतवाली प्रभारी विवेक उपाध्याय ने गोला कोतवाली में चार्ज लेने के पश्चात आगामी ऐतिहासिक चैती मेला व ऐतिहासिक सावन मेला को सकुशल संपन्न कराने व क्षेत्र में अमन शांति बहाली के चलते पहली प्राथमिकता बताई है।
इस अवसर पर पत्रकारों को बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता में अपराधों पर लगाम व फरियादी को त्वरित न्याय दिलाना वहीं 112 डायल को व नगर में पूर्व से संचालित एंटी रोमियो दल को और भी प्रभावी बनाया जाएगा।जिससे महिलाओ को पूरी तरह से सुरक्षित माहौल मिल सके व कही क्षेत्र मे यदि कोई घटना आदि हो जाती है तो मौके पर लोगों को त्वरित न्याय मिल सके और मौके पर घटना के तत्पश्चात 112 डायल पहुंच सके।जिसके लिए सभी पुलिस के कर्मचारियों से मीटिंग कर अमल में लाने के लिए अतिशीघ्र कहा गया है वही गोला भगवान भोलेनाथ की शिव नगरी है जो विश्व विख्यात है गोला में प्रत्येक वर्ष सावन मेले व चैती मेले का बड़ा ही महत्व है। जिसमें खासा भीड़भाड़ रहती है।चैती मेला व सावन मेला को सकुशल संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए आप सभी का सहयोग अनिवार्य है हमारी तरफ से थाने पर आये हुये सभी फरियादियो को पूरा सम्मान दिया जायेगा और उसकी समस्या का अतिशीघ्र ही निस्तारण किया जायेगा।इस अवसर पर चौकी इंचार्ज अलीगंज सतीश यादव, गोला चौकी इंचार्ज विपिन सिंह,नानक चौकी इंचार्ज उपेंद्र सिंह भदौरिया,उप निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी,अरूण सिंह,हृदयानंद सिंह सहित तमाम महिला पुलिस व पुलिस के जवान मौजूद रहे।