आपसी भाईचारा के साथ मनाएं त्यौहार : थानाध्यक्ष
सुलतानपुर(ब्यूरो)। बंधुआ कला थाना प्रभारी धीरज कुमार की अध्यक्षता मे शनिवार को पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर में संपन्न हुई।रक्षाबंधन,जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दौरान आपसी भाईचारा तथा प्रेम के साथ मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी ने कहा की आप लोग पुलिस के लिए आइस एंड इयर (आंख और कान) बनिए और आसपास जो भी गलत सही हो रहा उस पर नजर रखिये।संदिग्ध व्यक्तियों व गलत क्रियाकलापों की जानकारी तत्काल पुलिस को दे।कार्यक्रम आयोजन,जुलुस रैली आदि के आयोजन के लिए एसडीएम कार्यालय से अनुमति जरूर हो।ध्वनि विस्तारक यंत्रों के डेसीबल पर पूरा ध्यान रहे।साउंड इतना हो की किसी को कोई दिक्कत ना हो।रात्रि दस बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने पर कार्यवाई की जाएगी।जुलुस आदि के दौरान ट्रैफिक का भी पूरा ध्यान रखा जाना जरुरी है। बाइक स्टंट करने व मोडिफाइड बुलेट के साथ फर्राटा भरने वालों पर विशेष नजर रहेगी।मौके पर एसआई सुशील कुमार,राम प्रकाश सिंह,शाहजहां खान,दिनेश चंद्र,राकेश कुमार ओझा व इंद्र कुमार तिवारी व क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के साथ सभी ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।