जल शक्ति योजना के तहत गांवों में लग रही हैं घटिया किस्म की पाइप
ग्रामीणों ने विधायक से की शिकायत
विधायक ने सीडीओ से की जांच की मांग
बल्दीराय,सुल्तानपुर(संवाददाता)। इसौली विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के दुर्गापुर,इसौली,नन्दोली आदि गांवों में जल शक्ति योजना के तहत लग रही पाइप लाइन की गुणवत्ता को चेक किया तो ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत किया कि पाइप की क्वॉलिटी घटिया है। जिस पर विधायक ने तत्काल सीडीओ अंकुर कौशिक से फोन पर बात कर जांच कराने के लिये कहा।विधायक ने कहा कि सीडीओ से बात किया है वो ईमानदार अफसर हैं जो पाइप इस्तेमाल हुई है घटिया क्वॉलिटी का उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। वही विधानसभा क्षेत्र में इसौली से देवरा तक 12.7 किमी तक बनने जा रही सड़क का उन्होंने शिलान्यास किया। ये सड़क करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाई जायेगी। विधायक ने कहा कि सड़क की क्वॉलिटी और क्वांटिटी बहुत बेहतर होगी। हम इसे अपनी निगरानी में बनवायेगे। विधायक ने क्षेत्र में चौपाल लगाया। आये हुये लोगों के दुःख दर्द को सुना और जिम्मेदारों को फोन किया। परसौली से आई महिलाओ ने विधायक से कहा कि उनका घर लेखपाल गिरवाने जा रहे हैं। इस पर विधायक ने तत्काल एसडीएम बल्दीराय को बुलाया और कहा कि आप एक सप्ताह में स्वयं गांव जाकर जांच करा लें। उन्होंने ग़रीब महिलाओं को आश्वस्त किया कि कानून के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।