Uttar Pradesh

PPE किट सड़क पर आखिर किसने फेका होगा

 

गोंडा(रुबल कमलापुरी)। जिले के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है,सड़क मार्ग पर खुले में पीपीई किट फेंकी मिली है। जिले के मनकापुर – मसकनवा मार्ग पर खुले मे सडक पर फेंकी गई मिलने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। सीएमओ डा मधु गैरोला ने इस पर अपनी सफाई दी है। सीएमओ डा गैरोला ने स्वास्थ्य विभाग का बचाव करते हुये कहा कि, यह किट किसी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा फेंकी गई है। फिलहाल इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और मनकापुर CHC अधीक्षक को जांच सौंपी गयी है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषी के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। दरअसल आज मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद गांव के समीप मनकापुर मसकनवा मार्ग पर खुले में PPE किट पड़ी मिली थी। इस किट से बंदर खेल रहे थे। इस मामले मे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई थी क्यों कि PPE किट बायो मेडिकल वेस्ट है और इस्तेमाल के बाद इसके निस्तारण के लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है। लेकिन यहां गोंडा मे इस गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया और PPE किट को सडक पर खुले मे फेंक दिया गया। वहीं सीएमओ डा मधु गैरोला ने अपने विभाग के कर्मियों का बचाव करते हुए अपनी सफाई दी है। सीएमओ का कहना है कि PPE किट किसी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा फेंका गया है। इसकी जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!