जिला कारागार में इण्डियन ओवरसीज बैंक द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
गोरखपुर। जिला कारागार गोरखपुर पर इण्डियन ओवरसीज बैंक द्वारा बन्दी सुधार, बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप खटुआ, मुख्य प्रबन्धक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी द्वारा कारागार कर्मियों एवं बन्दियों को बैंकिंग एवं वित्तीय जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई। संस्था की तरफ से बन्दियों में शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु खेलकूद के सामान यथा बालीबाल, बैडमिंटन, कैरम, लूडो का वितरण वरिष्ठ जेल अधीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। श्री पाण्डेय द्वारा बन्दियों को खेलकूद एवं शिक्षा के माध्यम से सृजनात्मक कार्यों में लगे रहने की अपील की गई जिसके द्वारा बन्दियों में सद्भावना एवं आत्मिक विकास हो सके तथा बन्दियों के अन्दर अपराधोन्मुखी भावनाएं समाप्त हो सके। जेलर अरूण कुमार कुशवाहा द्वारा महिला बैरक में उक्त संस्था के माध्यम से प्राप्त महिला बन्दियों के साथ निरुद्ध बच्चों के लिए झूला, स्लाईडिंग, खिलौने, कापी, पेन, पेन्सिल, टॉफी, चाकलेट का वितरण किया गया। संस्था के वरिष्ठ प्रबन्धक मुख्य शाखा गोरखपुर अरूण चौधरी, श्याम राव रघुवंशी, दीपक कुमार एवं शाखा प्रबन्धक बड़हलगंज स्वदेश निरंजन एवं सौरभ सुमन द्वारा सभी अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में उप जेलर मुकेश प्रकाश, बृजेश नरायण पाण्डेय, अमिता श्रीवास्तव, विश्वनाथ पाण्डेय उपस्थित रहे।