नंदा नगर एचपी डिफेंस एकेडमी में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
बच्चों में पेड़ लगाने को लेकर दिख काफी उत्साह ,पेंट के माध्यम से भी बच्चों ने दर्शाया प्रकृति का महत्व -कमल थापा
गोरखपुर।गोरखपुर नंदा नगर के प्रांगण में बृक्षा-रोपण कार्यक्रम डिप्टी डिविजिनल वार्डन ध्यान प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सिविल नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कर्नल बीपी शाही व श्रीमती अर्चना शाही मौजूद रही।वही विद्यालय के बच्चों में वृक्ष लगाने को लेकर दिखा काफी उत्साह उन्होंने वृक्षा-रोपण में 4 नीम, 25 अशोक, 2 हरिश्रींगार, 1 गूलर व 4 आवंला के वृक्ष लगाये गए व पेंटिंग के माध्यम से भी बच्चों ने प्रकृति को बचाने व अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण में अपनी अपनी भागीदारी देने का भी किया आह्वाहन। वही विद्यालय के प्राचार्य कमल थापा ने कहा कि आज यदि हम प्रकृति का संतुलन बनाये रखने में अपनी भागीदारी नहीं देंगे तो वर्तमान समय मे प्रकृति में संतुलन न होने का परिणाम कही न कही दिख रहा हमे।उन्होंने पेड़ लगाने के साथ सभी का आह्वाहन करते हुए कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति मात्र 5 पेड़ लगाए तो आज भारत मे एक अरब से ऊपर की जो जनता हैं वह खुद अनुमान लगाले की कितने वृक्ष हम लगाएंगे व उससे प्रकृति का संतुलन हमेशा बना रहेगा।
विद्यालय कार्यकम में प्रधानाचार्य कमल थापा व उप प्रधानाचार्या नीलम पाण्डेय तथा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, जिनमें विनोद,रविन्द्र,जावेद, सुनीता राव, पूनम सिंह, विनीत फ्रेडरिक,अंजू पाण्डेय,जयश्री व सभी कक्षाओं के छात्र-छात्रा मौजूद रहे। पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल रहा।