सुल्तानपुर : वाह रे जयसिंहपुर पुलिस , पीड़ित का ही कर दिया चालान
जयसिंहपुर, सुल्तानपुर(संवाददाता)। मामला जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के निदुरा ग्राम पंचायत का है। आपसी मामले में जमीन का समझौता हुआ था, इसके बाद विपक्षीगणो द्वारा जमीन पर निर्माण किया जाने लगा। नन्हकऊ व रामकिशुन एक ही जमीन पर दावे कर रहे थे, रामकिशुन पुत्र सियाराम द्वारा जमीन पर निर्माण किया जाने लगा। यह बात नन्हकऊ पुत्र सूरज कनौजिया को पता चली जो कि मौके पर मौजूद नही थे, उन्होंने डायल 112 पर फोन कर पुलिस भेजी , मौके पर एसआई पहुँच कर समझा बुझा कर लौट आये कि राजस्व का मामला है निर्माण अभी न किया जाए, जब राजस्व से निपटारा हो जाये तो निर्माण करे।यह बात सियाराम पुत्र रामकिशुन को नागवार गुजरी, एसआई साहब के जाते ही फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। दोबारा निर्माण शुरू होने पीड़ित सूरज कनौजिया में दोबारा डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुलाई, तो डायल 112 टीम सियाराम को थाने ले गई। और सूरज से बोली आप भी कागज आदि लेकर थाने आ जाओ। सूरज कनौजिया के थाने पहुँचने पर फोन जब्त कर लिया जाता है। उसके 2 घंटे बाद दोनों पक्षो का 151में चालान कर दिया जाता है।
पुलिस की कार्य शैली पर सवाल
शिकायत कर्ता मौके पर निदुरा ग्राम पंचायत में रहता नही है, 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बरूई थाना क्षेत्र गोसाईगंज में निवास करता है, निदुरा में उसकी जमीन है, निर्माण की जानकारी होने पर पुलिस को संज्ञान दिया तो जयसिंहपुर पुलिस ने चालान क्यो किया गया। मारपीट , गाली गलौज जैसी की कोई घटना नही हुई इसके बावजूद पीड़ित सूरज कनौजिया पुत्र नन्हकऊ का 151 में चालान क्यो किया गया, क्या अब शिकायत करने जाने पर भी चालान करके जेल भेजा जाएगा।