Sultanpur

आप” प्रत्याशी के समर्थन में निकाला गया रोड शो बना मजबूती का आधार

नगर पालिका चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर

रोड शो में आपके साथ चलने को आतुर हुई जनता

पहुंची भीड़ ने एहसास कराया डॉ संदीप शुक्ला की ताकत को

 

सुलतानपुर(ब्यूरो)। नगर पालिका चुनाव अब दिलचस्प होने जा रहा है। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के द्वारा पार्टी प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला के समर्थन में निकाला गया रोड शो अब मजबूती का आधार बन गया है। रोड शो में संगठन समेत प्रत्याशी ने ताकत झोंक कर यह साबित करने का प्रयास कर दिया कि लड़ाई की मुख्यधारा में आम आदमी पार्टी है। “आप” के रोड शो की चर्चा पूरे नगर क्षेत्र में चल रही है।
नगरपालिका चुनाव में राज्यसभा सांसद द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों डॉ संदीप शुक्ला के समर्थन में निकाले गये रोड शो में उमड़ी भीड़ आने वाली 11 मई के मतदान के लिए अलग संकेत दिया। नगर के मतदाताओं द्वारा रोड शो में सक्रिय भूमिका निभाने से परिस्थितियां बदल दी है। चुनावी पंडितों का मानना है कि नगर के बी और एम के गठजोड़ का फार्मूला नगर पालिका के चुनाव में नया गुल खिला सकता है। अगर यह गठजोड़ कायम रह गया तो इस बार नगरपालिका में झाड़ू चल सकती है? आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य व राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि भ्रष्टाचार के सफाए के लिए झाड़ू चलना आवश्यक हो गया है। चेयरमैन प्रत्याशी डा0 संदीप शुक्ला ने मतदाताओं से अपील की है कि आम आदमी पार्टी नगर पालिका में दिल्ली मॉडल लागू करना चाहती है। भ्रष्टाचार के सफाए के लिए जनता समर्थन करें। फिलहाल जिला संगठन के मुखिया महमूद खान की रणनीति रंग ला रही है।

आप” की मजबूती से विरोधियों में बढ़ बेचैनी

नगरपालिका के चुनाव में “आप” ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिससे विरोधियों में बेचैनी बढ़ गई है। आप सांसद संजय सिंह ने अपने गृह जनपद में पहुंचकर चुनाव प्रचार में ऐसी धार दे दी है कि अब चर्चा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ संदीप शुक्ला की हो रही है। फिलहाल आप पार्टी के प्रत्याशी पहले से ही बहुत मजबूत है, लेकिन सांसद संजय सिंह के कमान संभाल लेने से और मजबूती मिल गई है। ब्राम्हण-मुस्लिम मतदाताओं का रुझान भी “आप” की तरफ बढ़ता जा रहा है है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!