शौक पूरा करने के लिए पुलिस बनक लूट करने वाला लुटेरा गिरफ्तार
असरोगा टोल प्लाजा के हाइवे पर ट्रक ड्राइवर को था लूटा
सुल्तानपुर(ब्यूरो)।कुड़वार पुलिस ने कम उम्र में शौक पूरा करने के लिए फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले एक नव युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरे ने हाल ही में हाइवे पर एक ट्रक ड्राइवर से साढ़े बारह हजार की लूट किया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।दरअस्ल फर्रूखाबाद जिले के थाना मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम रायपुर निवासी सचिन यादव पुत्र संजीव सिंह अपने मौसेरे भाई के साथ कंटेनर यूपी 76 टी 4464 से लखनऊ से वाराणसी जा रहा था। असरोगा टोल प्लाजा के पहले थाना कुड़वार के पास उसने खाना खाने के लिए कंटेनर रोका था। दोनो कंटेनर से उतरकर खाना खाने जा रहे थे कि तभी बाइक नंबर यूपी 44 डब्ल्यू 3343 से दो व्यक्ति आये और और सचिन यादव व उसके भाई से कहा कि हम लोग पुलिस वाले हैं अपना आधार कार्ड दिखाओ। जैसे ही ड्राइवर ने अपना आधार कार्ड दिखाने के लिए पर्स निकाला तो बाइक सवार व्यक्ति ने कहा कि मुझे दे दो मैं खुद चेक कर लूंगा। जब उसने पर्स देने से मना किया तो बाइक सवार ने पर्स खैंचा और लेकर भाग गये। पर्स में कुल 12,500 रूपये व अन्य कागजात थे। जिसके संबन्ध में थाना कुड़वार पर सचिन यादव ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।एसओ गौरीशंकर पाल ने मंगलवार को आरोपी अभिषेक शुक्ला (19) पुत्र रामअवध शुक्ला निवासी ग्राम पूरे शिवदीन तिवारी मजरे उत्तरगांव थाना कुड़वार को हाईवे के किनारे स्थित रवनिया पूरब प्रवेश द्वार के पास से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को लूट की रकम मिली है।आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक विकास गौतम,हेडकांस्टेबल विकास त्रिपाठी, कांस्टेबल पवन यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।