समाजवादी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों का रायबरेली में हुआ जमावड़ा
नए पदाधिकारी को सौंपा गया मनोनयन पत्र
प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव शिक्षक मुद्दे पर खूब दहाड़े
मनोनीत पदाधिकारी शिक्षकों को सदस्य बनाने के लिए छेड़े अभियान
शिक्षक सभा को बूथ स्तर पर करें मजबूत
रायबरेली(विनोद पाठक)। समाजवादी पार्टी शिक्षक सभा के पदाधिकारियों का जमावड़ा रायबरेली में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी पटेल और विशिष्ट अतिथि शिक्षक सभा के प्रदेश महासचिव एवं अयोध्या मंडल प्रभारी डॉ जितेंद्र मिश्र रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायबरेली के सपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर वीरेंद्र यादव ने की। बैठक में शिक्षक समस्यओं का मुद्दा छाया रहा। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने कहा कि यदि शिक्षक समस्याओं का समय रहते शासन-प्रशासन निस्तारण नही करता है तो शिक्षक सभा के पदाधिरी चुप नही बैठेंगे। लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे।
रविवार को सपा शिक्षक सभा के पदाधिकारियों की बैठक पटेल इंटर कॉलेज रतापुर रायबरेली हुई। जिसमें शिक्षक सभा के अमेठी,सुलतानपुर समेत रायबरेली के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। तीनों जिलों में बनाये गए नए पदाधिकारियों को मनोयन पत्र का वितरण किया गया। शिक्षक सभा के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी पटेल ने अपने विचार रखे। पार्टी की नीतियों से पदाधिकारियों को अवगत कराया। शिक्षक सभा के विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव एवं अयोध्या मंडल प्रभारी डॉ जितेंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक समस्याओं के मुद्दे पर समाजवादी शिक्षक सभा लड़ाई लड़ेगा। शिक्षक वर्ग प्रबुद्ध जन की श्रेणी माना जाता है, इसलिए शिक्षकों को जोड़ने का काम शिक्षक सभा के पदाधिकारी करेंगे। शिक्षकों की समस्याओं पर शिक्षक सभा चुप नहीं बैठेगी। सड़क से लेकर जरूरत पड़ी तो सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। शिक्षकों की सबसे बड़ी सच्ची हिताची पार्टी यदि कोई है तो वह समाजवादी पार्टी है। शिक्षकों के हित में समाजवादी पार्टी के मुखिया रहे नेता मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुत तेरे कार्य किए हैं, जिसकी प्रशंसा आज भी शिक्षकगण करते हैं। शिक्षक सभा को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर पदाधिकारी कार्य करें, शिक्षकों को सदस्य बनाएं। जिस दिन शिक्षक समाजवादी पार्टी से जुड़ गया, निश्चित तौर पर 2024 पार्टी का जो मिशन है वह पूरा हो जाएगा। इस दौरान सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली के पदाधिकारी को मनोनयन पत्र वितरित किया गया। बयां किया गया कि बूथ स्तर तक कमेटी बनी चाहिए। निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी। शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष, महासचिव,कमेटी के पदाधिकारी, विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को सदस्य बनाएं। जिससे कि पार्टी को मजबूती मिले। साथ ही समाजवादी पार्टी के विचारधारा को यदि हम सारे नेतागण आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचा ले गए तो निश्चित तौर पर 2024 में पार्टी प्रदेश ही नहीं देश में इतिहास रचने का काम। कार्यक्रम में उमाशंकर चौधरी,डॉ आशुतोष वर्मा प्रदेश सचिव,जिला अध्यक्ष जेपी यादव शिक्षक सभा, सुल्तानपुर शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष बब्बन यादव,अमेठी जिला अध्यक्ष सुनील चौरसिया, अंशुल चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रभारी लखनऊ मंडल, सुल्तानपुर जिला उपाध्यक्ष जयकरन यादव, जिला उपाध्यक्ष हरी राम यादव,शैलेन्द्र मिश्र जिला उपाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में पदाधिरी मौजूद रहे।