पार्टी के “फैसले” से सविता समाज के नेता हुए “गदगद”
सपा के स्टार प्रचारक की सूची में पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी का नाम भी शामिल
अखिलेश यादव के अति करीबियों में शुमार हैं संजय विद्यार्थी
शीर्ष नेतृत्व के प्रति सविता समाज ने प्रगट किया आभार
लखनऊ(विनोद पाठक)। प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी हाईकमान के ‘फैसले’ से सविता समाज के सपा नेता गदगद हैं, खुशी से झूम ही नही गए हैं,बल्कि खुशियां आसमान छू रही हैं। सविता समाज के नेता प्रफुल्लित इसलिए हैं कि उनके समाज के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी का नाम स्टार प्रचारक की सूची में आ गया है। उत्साहित सविता समाज के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रगट करते हुए खुशी का इजहार किया है।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश प्रदेश में रिक्त हुई विधानसभा की नौ सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा। चुनाव की तिथि भी चुनाव आयोग ने घोषित कर रखी है। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा के उपचुनाव को गंभीरता से लिया है। चुनाव फतह करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अब नौ सीटों पर प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारकों की सूची भी सपा हाईकमान ने जारी कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो राम गोपाल यादव ने सचिव निर्वाचन आयोग भारत, निर्वाचन सदन अशोक रोड नई दिल्ली को स्टार प्रचारकों की सूची 27 अक्टूबर को भेज दी है। साथ ही प्रतिलिपि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश(लखनऊ) को भेज दी है। जिसमे विभिन्न समाज के चालीस नेताओं को स्टार प्रचारक के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी के प्रमुख महासचिव की भेजी गई सूची में एक नाम सविता समाज के चर्चित नेता का भी है। जो पूर्व में मंत्री भी रहे हैं। जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबियों में भी शुमार है। अपने समाज का भी बहुत ही बेहतरीन ढंग से प्रतिनिधित्व करते हैं। पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में एक सीट सविता समाज को भी दी थी। वह विधानसभा सीट थी, जनपद गोंडा की गौरा विधानसभा। यहां से सपा ने पूर्व मंत्री व सविता समाज के कद्दावर नेता संजय विद्यार्थी को चुनाव लड़ा कर सविता समाज में संदेश देना का कार्य किया था कि सविता विरादरी को पार्टी विकास के मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है।फिलहाल विकास को पंख नही लग पाए, सपना अधूरा रह गया। अब फिर एक बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सविता समाज का कद बढाने का कार्य किया है। पार्टी की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व मंत्री संजय विद्यार्थी को 37 स्थान पर नाम अंकित है। पूर्व मंत्री का कद बढाने से प्रदेश भर के सविता समाज के नेताओं ने पार्टी के फैसले का स्वागत कर खुशी का इजहार किया है।खुशी का इजहार करने वालों में विनोद सविता, सूरज पाल सविता अलीगढ़, इंद्रजीत शर्मा, निरंजन शर्मा चंदौली, राकेश ठाकुर, गोरखनाथ सविता, राम बाबू सविता मैनपुरी, जगन्नाथ सिंह सविता, नेम सिंह सविता मुरादाबाद, प्रभात सविता अरावती शर्मा , राकेश शर्मा सुल्तानपुर, महिला राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महिमा शर्मा, राहुल सविता, संजय शर्मा, कमल शर्मा कानपुर,प्रवीण शर्मा, मनीष शर्मा अम्बेडकरनगर, नीरज शर्मा,पंकज शर्मा, पवन शर्मा अयोध्या, राजेश शर्मा, अनुज शर्मा, अम्बर विद्यार्थी प्रयागराज, बबलू सेन, विनेश ठाकुर गाजियाबाद, गिरीश मथुरिया राहुल सविता मेरठ, रमेश शर्मा सतीश शर्मा दिलीप शर्मा मिर्जापुर,शुभम सविता, शिवम सविता आदि नाम शामिल हैं।