सफाई कर्मियों की मनमानी से स्कूल व गांव गंदे
सुल्तानपुर। सफाई कर्मचारियों की मनमानी के चलते स्कूल व गांवों में सफाई नहीं हो रही है। अफसरों का सिर पर हाथ होने के चलते सफाई कर्मचारी सफाई करने ही नहीं आते हैं।ब्लाक बल्दीराय में लगभग 79 सफाई कर्मचारी तैनात हैं लेकिन यह सफाई कर्मचारी कभी-कभार ही गांवों में सफाई करने आते हैं। स्कूलों में भी सफाई करने नहीं पहुंचते हैं। अफसरों और प्रधानों की जीहुजूरी करने के चलते इनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं की जाती है।विकास खंड बल्दीराय के गांव गोविंदपुर,बहुरावा, बिही,बल्दीराय, देवरा,रैंचा,भवानी गढ़,सोरांव, मेघमऊ, हलियापुर, अता नगर,मिझूठी,डोभीयारा,हैधना खुर्द आदि दर्जनों गांवों में सफाई कर्मचारी नहीं जा रहे हैं। इसके चलते यहां गंदगी के अंबार हैं। ग्रामीण खुद ही सफाई करने को मजबूर हैं। गोविंदपुर गांव निवासी अनूप कुमार तिवारी का कहना है कि सफाई कर्मचारी की शिकायत कई बार कर चुके हैं लेकिन कोई नहीं सुनता। प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि विद्यालय में जरूरत वाले स्थानों पर खुद ही सफाई करते हैं। सफाई कर्मचारी के न आने से स्कूल में गंदगी फैली है। विद्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घास उग आई है। बरसात के चलते कीड़े-मकोड़े निकलते हैं। सफाई कर्मचारी की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से कर चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हुई है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी बल्दीराय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जो सफाई कर्मचारी गांवों में नहीं जा रहे हैं उनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।