एनसीपी जिलाध्यक्ष की शिकायत पर एक करोड़ गबन के आरोपी सचिव निलम्बित
निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(ब्यूरो)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रबीन सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष दिनांक – 24.08.2021 को शिकायत की गई थी, जो विकास खण्ड रामपुर मथुरा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा 11 ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त 14वें एवं 15वें वित्त से स्वयं तथा अपने मुंशियों अवधेश कुमार, अमित कुमार पुत्र अवधेश कुमार एवं श्रीपाल के नाम से विगत 3 वर्षों में रुपये 1,18,44,375.00 की धनराशि का वालपेन्टिंग, सफाई, फोटो कापी, हैन्डपम्प मरम्मत और शौचालय कार्य के नाम पर भुगतान कर राजकीय धनराशि का दुरुपयोग किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एवं अग्रणी प्रबंधक इण्डियन बैंक की त्रिस्तरीय समिति द्वारा जांच कराई गई। जिसमें प्रबीन सिंह द्वारा लगाये गये सभी आरोप सिद्ध पाये गये। तत्पश्चात् जिलाधिकारी सीतापुर द्वारा दिये गये आदेश पर जिला पंचायत राज आधिकारी द्वारा शशिकान्त तिवारी को 1 करोड़ 18 लाख 44 हजार 357 रुपये के गबन के आरोप में निलम्बित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई हैं।