Sultanpur

एक्सईएन पीडब्ल्यूडी से बोले सपा विधायक ताहिर खान -कल कमीशन खोर कहकर जनता देगी हमें गाली,आप सड़क पर ढंग से लगाइए तारकोल

बल्दीराय,सुल्तानपुर।इसौली विधानसभा क्षेत्र के बल्दीराय के इसौली-पारा बाजार-बल्दीराय से देवरा तक दो करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण धांधली पर सपा विधायक का पारा पारा बाजार चौराहे पर ही चढ़ गया। ठेकेदार की तरफ से मिट्टी पर डामर की पेस्टिंग करने की सूचना पर सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान निर्माण स्थल पर पहुंच गए। फोन पर एक्सईएन को चेतावनी देते हुए कहा कि कल नागरिक हमें कमीशन खोर कहते हैं गालियां देंगे। ऐसा काम करिए जिससे निर्माण की गुणवत्ता बेहतर रहे। विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि गुणवत्ता में कमी मिली तो इंजीनियर पर कार्रवाई होगी।पीडब्लूडी विभाग द्वारा बल्दीराय के पारा बाजार से तहसील के बीच करीब 12.7 किमी लंबी सड़क का निर्माण हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कमीशन खोरी के चलते गुणवत्ता को तार-तार कर दिया गया है। न तो जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और न ही ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह इस सड़क की गुणवत्ता की जांच करने अभी तक मौके पर आए हैं। मिट्टी पर डामर डालकर पेस्टिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। विधायक ताहिर खान पर भी ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मोहम्मद ताहिर खान भी विधायक कमीशन खोरी के इस खेल में शामिल है। उधर इस मामले को इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने कहा सड़क में गुणवत्ता कम मिली तो संबंधित इंजीनियर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कराई जाएगी। विधायक ने कहा इसौली की जनता के हित में ही हम सारे फैसले लेते हैं। कमीशन खोरी का मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। विदित हो कि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह और उनके पति ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह का यह निवास क्षेत्र है। जहां से यह सड़क बनाई जा रही है। बावजूद इसके जिला पंचायत अध्यक्ष की तरफ से एक बार भी मामले में जांच करने की आवश्यकता तक नहीं समझी गई। वही ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह भी चुप्पी साधे हुए हैं। नागरिकों के आक्रोश के बाद विधायक सक्रिय हो उठे हैं और उन्होंने विभाग को चेतावनी दी है कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ तो इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान ने कहा कि यह जो इसौली से बल्दीराय के बीच सड़क बनाई जा रही है उसमें सफाई नहीं आ रही है। तारकोल की मिलावट कम मात्रा में देखी जा रही है। पब्लिक हमें गाली देगी घटिया निर्माण को लेकर। जनता कहेगी कि विधायक जी कमीशन खा गए हैं। इस प्रकरण पर मीडिया मैंने भी हमें घेर रखा है और जनता भी तमाम तरह के आरोप का लगाएगी। आप इस पर तत्काल एक्शन ले। बहुरहवां से बल्दीराय के बीच पहले रोड की सफाई करवाई है उसके बाद डामर बिछाया जाएगा। एक्सईएन महोदय तारकोल जितनी मात्रा में पढ़ना चाहिए और रोड की प्रॉपर सफाई की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!