Sultanpur

सपा की चुनावी “चाल” बढाने के लिए सपा सुप्रीमो हुए गंभीर!

सपा नेता एवं समाजसेवी को बनाया सह लोकसभा प्रभारी

पीताम्बर सेन का सपा शीर्ष नेतृत्व ने बढाया “कद”

हर मुश्किल के समाधान हैं “पीताम्बर” सेन

सुलतानपुर(विनोद पाठक)। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सपा की चुनावी “चाल” को बढाने के लिए गंभीर ही नही हुए हैं, बल्कि “अमली जामा” पहनाने की तगड़ी कवायद की है। पार्टी प्रत्याशी की मुश्किलों को कम करने के लिए जिस नेता को सह लोक प्रभारी बनाया है, साधन संपन्न भी है और पार्टी के प्रति समर्पण भाव भी। यह पार्टी का निर्णय काबिले तारीफ है। निश्चित तौर पर सुल्तानपुर का बनाया गया सह लोकसभा प्रभारी लोकसभा चुनाव में मील का पत्थर तो साबित होगा ही,और पार्टी को संजीवनी भी मिल सकती,ऐसा पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है, शीर्ष नेतृत्व के इस निर्णय को सराहा गया है।
गौरतलब हो कि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा के चुनावी मैदान में “पहलवान” पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद को बना कर भेजा है। रामभुआल यहां के प्रत्याशी हैं। जो सूचनाएं जिले से ऊपर भेजी जा रही हैं,उस पर पार्टी मंथन भी कर रही है। मंथन-चिंतन के बीच जो उभर कर आ रहा है, पार्टी उस पर गंभीर हो गई। आ मौका हाथ से फिसलने नही देना चाहती है। सब कुछ कर गुजरने को पार्टी तैयार है। शीर्ष नेतृत्व जिले में अपने करीबियों से बराबर संपर्क में है। उसी रणनीतिक का एक हिस्सा है,सह लोकसभा प्रभारी बनाने का। जिले के जिस नेता को सह लोकसभा प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है, जिले में पहचान का मोहताज नही है। उसी अपनी एक अलग पहचान है। इस नेता के अंदर दया,शील, मानावता,इंसानियत कूट-कूट कर भरी है। समाजसेवा बेमिशाल है।कई वर्षों से अनवरत गरीबों की जो सेवा की जा रही है, अपने आप मे एक मिशाल कायम की है। जिसमे जात धर्म नही,बल्कि सामाजिक समरसता की झलक दिखती है। वैसे तो जिले में समाज सेवी बहुत हैं, लेकिन इन जैसा कोई नही है। जब किस व्यक्ति को संकट पड़ा,सूचना दी गई तो आंसू पोछने ही नही पहुंचते हैं,बल्कि आर्थिक सहयोग भी करते हैं, जिसकी सराहना हर तबके लोग करते हैं कि नेता हो तो ऐसा।जो बिना जात धर्म देखे पीड़ित व्यक्ति की मदद करने पहुंच जाते हैं, वरना इस युग मे कौन किस की मदद करता है। साथ ही जब भी जिले में इंट्री किए धमाकेदार ही रही है। ऐसे नेता को जब सुल्तानपुर का सह लोकसभा प्रभारी बनाया गया है, तो युवा भी झूम उठे हैं। उस युवा नेता और समाजसेवी का नाम है, संतोष यादव उर्फ “पीताम्बर” सेन यादव । जो लोकसभा के टिकट के दौड़ में भी रहे। दो मई को सपा के शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा सुल्तानपुर का सह लोकसभा प्रभारी मनोनीत किया गया। नए बनाए गए सह लोकसभा प्रभारी से यहां के नेताओं को नई उम्मीद जग गई है, हर मुश्किल का समाधान सह लोकसभा प्रभारी कर सकते हैं और करेंगे भी। ऐसा यहां पर सपा के कार्यकर्ताओं को है। सह लोकसभा प्रभारी के सहयोग से नया गुल खिलने से कोई रोक नही सकता है? भरोसे मंद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्तओं बयां करते हैं कि अब सपा के चुनाव अभियान में और धार आएगी। साथ ही साइकिल की रफ्तार तेज होगी जो पार्टी के लिए “संजीवनी” साबित हो सकती है। एक-दो दिन में नए लोकसभा प्रभारी जिले में डेरा डालने आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!