अटकलों पर लगा विराम सपा नेता टिंचू गुप्ता भाजपा में हुए शामिल
निर्वाण टाइम्स
सीतापुर(ब्यूरो)। तमाम अटकलों पर लगा विराम। चुनावी बेला पर सपा को एक और झटका लग गया है। युवा सपा नेता टिंचू गुप्ता बुधवार की शाम सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने भाजपा की नीतियों में विश्वास व्यक्त किया है।
आपको बता दें, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता टिंचू दशकों से समाजवादी पार्टी में उपेक्षा का दंश झेल रहे थे आखिरकार नगर निकाय चुनाव के अवसर पर समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया और भारतीय जनता पार्टी की सैकड़ों समर्थकों के साथ सदस्यता ग्रहण कर ली। टिंचू गुप्ता के भाजपा में शामिल होने की सूचना को लेकर सुबह से नेहा अवस्थी के चुनाव कार्यालय पर उत्साह का माहौल था। दोपहर बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष अवध क्षेत्र कमलेश मिश्रा ने टिंचू गुप्ता व सैकड़ों समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सांसद राजेश वर्मा, कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही, नीरज वर्मा, निकाय चुनाव प्रभारी लालजी प्रसाद निर्मल, निकाय सह प्रभारी विनय प्रताप सिंह, गोविंद भारती, आकाश अग्रवाल, श्रीप्रकाश सिंह, कंचनप्रभा पांडे, जया सिंह, गोदावरी मिश्रा, अजय गुप्ता, रामजीवन जयसवाल, नीरज वर्मा झल्लर, विश्राम सागर राठौर आदि मौजूद रहे। भाजपा पदाधिकारियों ने टिंचू गुप्ता का पार्टी में उत्साह पूर्वक स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनका पार्टी में सदैव मान सम्मान बना रहेगा। भाजपा भेदभाव की राजनीति नही करती है भाजपा सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही है। वही टिंचू गुप्ता ने भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्यासी नेहा अवस्थी के चुनाव कार्यालय पहुंच कर नेहा अवस्थी को भारी मतों से विजयश्री दिलाने का संकल्प लिया इस अवसर पर टिंचू गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकलौती ऐसी पार्टी है जिसमें सभी का सम्मान सुरक्षित है। अन्य दल सिर्फ स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं।