अब्बास अंसारी के गुर्गों की गिरफ्तारी को लगाई गई एसटीएफ

चित्रकूट से लेकर पूर्वांचल तक बिछा रही जाल

लखनऊ(निर्वाण टाइम्स)।चित्रकूट जेल मामले में अब्बास अंसारी के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) भी जुट गई है। उसके गुर्गों की तलाश में चित्रकूट से लेकर पूर्वांचल तक एसटीएफ अपना जाल बिछा रही है। लखनऊ और वाराणसी की टीम को कई गुर्गों के बारे में अहम सुराग मिला है, जिसके आधार पर सभी की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। कहा जा रहा है कि मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी होने पर चित्रकूट जेल से जुड़े कई और राज सामने आ सकते हैं।मनी लांड्रिंग केस में चित्रकूट जेल में बंद रहने के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास ने अपनी बीवी के साथ मिलकर जेल से भागने और कुछ अधिकारियों, कर्मचारियों की हत्या की योजना बनाई थी। इसका राजफाश जेल से पकड़ी गई अब्बास की बीवी निखत बानो ने पुलिस के सामने किया था। इसी आधार पर पुलिस अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच को आगे बढ़ाया तो कई सुराग मिले। निखत और उसके सहयोगियों के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट से भी अब्बास के गुर्गों का पता चला है।
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि माफिया मुख्तार और उसके बेटे अब्बास का बड़ा नेटवर्क है। गिरोह में कई कुख्यात शूटर भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका संदिग्ध मानी गई है। कुछ के खिलाफ साक्ष्य भी मिले हैं और अब उनकी तलाश तेज की गई है। इसके लिए एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ और वाराणसी की टीमों को अलग-अलग टास्क दिया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि एसटीएफ के सक्रिय होते ही अब्बास से जुड़े तमाम शख्स मोबाइल बंद करके भूमिगत हो गए हैं।