Sultanpur

सम्पन्न हुई रैली में सुभासपा जिलाध्यक्ष ने “परखी” संतोष राणा की क्षमता

राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बना दिया जिला प्रमुख महासचिव

जौहरी के विश्वास पर उतरूंगा खरा:संतोष

सुलतानपुर(ब्यूरो)। कहते हैं कि ‘हीरे’ की परख “जौहरी” को होती है। जब जौहरी अनुभवी होता है तो सारी चीजें अपने आप अच्छी होती जाती हैं, ऐसा ही कुछ अभी बीते कुछ दिन पहले सम्पन्न हुई एक बारा-बंजारा समाज की रैली में हुआ। जिलाध्यक्ष विनीत सिंह के भरोसे पर खरा उतरने वाले बारा समाज के नेता को जिले का बड़ा दायित्व सौंपा दिया।यानि कि जिले में संगठन का दूसरा सबसे बड़ा पद, जिला प्रमुख महासचिव का। अब नेता जी फुले नही समा रहे हैं कि अन्य पार्टियों ने उनकी क्षमता के महत्व को नही समझा। पर,सुहेदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला मुखिया ने उनकी ताकत को महसूस किया तो उन्हें अहम पद का दायित्व दे दिया। यह कहना है सुभासपा में जिला प्रमुख महासचिव बनाए गए संतोष राणा का। संतोष राणा बारा समाज के बड़े नेता माने जाते हैं। समय -समय पर बसपा-सपा में गए। पर, जिला पंचायत तक का टिकट पार्टी ने नही दिया। निर्दल ताल ठोंकी तो जिला पंचायत सदस्य बन गए। पर, पार्टी ने न तो इनकी भावना को समझी, न ही ताकत को। सुझाव तो दोनों पार्टियों को खूब दिए,लेकिन सुझाव पर अमल नही किया गया। मन मसोस कर रह गए। मन मे टीस थी कि जो बारा-बंजारा समाज के लिये करना चाहते थे,नही कर पाए। इसी उधड़-बुन में लगे थे,एकाएक समाजवादी पार्टी के जिला अनुसूचित जनजाति के पद से त्यागपत्र दे दिया। इसकी भनक सुभासपा के जिला अध्यक्ष विनीत सिंह को लगी तो पार्टी में आने का न्योता दिया। बात आगे बढ़ाई। पर,शर्त रख दी गई कि बारा-बंजारा समाज के लिए कार्य करना है। इस पर वर्क शुरू भी कर दिया गया।बारा-बंजारा समाज की सम्पन्न हुई रैली में जिम्मेदारी सौंपी गई। जिस पर संतोष राणा एकदम खरे उतरे। जिलाध्यक्ष विनीत सिंह के दिए गए सुझाव पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने हरी झंडी दी। जिस पर समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जनजाति के पूर्व जिलाध्यक्ष को सुभासपा जिलाध्यक्ष विनीत सिंह ने संतोष राणा को जिला प्रमुख महा सचिव बना दिया है। नए पद से नवाजे गए संतोष राणा ने बयां किया है कि जिलाध्यक्ष ने उनकी ताकत को पहचाना, उनके विश्वास पर रैली में दी गई,जिम्मेदारी पर खरा उतरा। तब जाकर पार्टी का बहुत ही महत्वपूर्ण पद सोच समझ कर दिया गया है, उस पर खरा उतरूंगा और पार्टी की नीतियों को आगे बढाने का कार्य करूंगा,ताकि जिले में पार्टी और मजबूत हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!